तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप में 16 इमारतें ढहीं, अब तक 17 की मौत, बड़ी संख्या में लोग मलबे में दबे

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्‍तीन, साइप्रस तक महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

अंकारा। तुर्की के पूर्व में स्थित गजनीतेप प्रांत के नूरदागी में 7.8 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप आया और फिर मध्‍य तुर्की में काफी देर तक झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप के बाद 6.7 की तीव्रता वाला एक और भूकंप आया जो 9.9 किलोमीटर दूर था। यह भूकंप 11 मिनट बाद आया। अब तक मिली खबरों के अनुसार भूकंप की वजह से 16 बिल्डिंगे गिर गई हैं और 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जाता है कि अनेक लोग मलबे में दब गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

See also  वैम्पायर बच्चे के पाए गए कुछ भयानक अवशेष, वैम्पायर को बोलचाल की भाषा में कहा जाता है पिशाच

तुर्की में कहरामनमारस में इस भूकंप की वजह से जोरदार विस्फोट हुआ और आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दीं। अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे ने बताया कि स्‍थानीय समयानुसार तड़के चार बजकर 17 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। यह झटका राजधानी अंकारा समेत तुर्की के दूसरे शहरों में भी महसूस किया गया। भूकंप की वजह से तुर्की का एक शॉपिंग मॉल गिर गया है।

अदानी ग्रुप में लगा दुनियाभर के अमीरों का पैसा

फिलीस्‍तीन और इजरायल के बीच स्थित गाजा पट्टी में करीब 45 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ ही मिनटों के बाद दूसरा भूकंप आया। भूकंप की वजह से सीरिया में भी कई इमारतें गिर गई हैं। एक मस्जिद के अंदर से भी जो तस्‍वीरें आ रही हैं, उसमें झूमर और आसपास के खंबे हिलते हुए नजर आ रहे हैं। कई अपार्टमेंट्स भूकंप की वजह से ढह गए हैं। ऐसी आशंका है कि उनमें कई लोग दबे हो सकते हैं।

See also  अमेरिकी व्हाइट हाउस पर हमले की साजिश रचने वाले भारतीय मूल के युवक को आठ साल की सजा

20 शहरों में नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन

42 दिन में टूटने की कगार पर नेपाल गठबंधन, कभी भी गिर सकती है प्रचंड सरकार ?

इस भूकंप के बाद सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्‍तीन, साइप्रस तक में झटके महसूस किए गए। जो वीडियो सोशल म‍ीडिया पर जो वीडियो आ रहे हैं उनमें साफ देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से किस तरह बिल्डिंग्‍स हिल रही हैं।

चीन के जासूसी बैलून पर अमेरिका की स्ट्राइक

See also  अमेरिकी व्हाइट हाउस पर हमले की साजिश रचने वाले भारतीय मूल के युवक को आठ साल की सजा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment