पेजर और रेडियो ब्लास्ट के बाद लेबनान में फिर धमाकों की गूंज, इजरायल की रातभर बमबारी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
हिजबुल्ला के ठिकानों पर इजरायल ने दागी मिसाइलें (फाइल फोटो)

लेबनान में एक बार फिर इजरायल के हमले से हलचल मच गई है। इजरायल ने रातभर दक्षिणी लेबनान पर बमबारी की, जिसके चलते हालात और भी गंभीर हो गए हैं। इससे पहले हिजबुल्ला लड़ाकों के पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों ने आतंक फैला दिया था। लगातार दो दिनों के इन हमलों में 37 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग तीन हजार लोग घायल हैं।

बेरूत में आसमान से गरजने की आवाजें

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल के फाइटर जेट्स की गरजना सुनी गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायली विमानों ने लेबनान के कई गांवों को निशाना बनाया। हिजबुल्ला के अल-मनार टीवी ने रिपोर्ट किया कि सीमा के पास हवाई हमले फिर से शुरू हो गए हैं।

See also  ताज्जुब: इस अंगूर के एक गुच्छे की कीमत 8 लाख 80 हजार रुपए, 14 साल में पकता है , फिर होती है नीलामी

पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट

इससे पहले मंगलवार को, हजारों पेजर्स में विस्फोट हुए, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। बुधवार को हिजबुल्ला के रेडियो सेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में अचानक विस्फोट होने लगे। इन घटनाओं ने लेबनान में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया है।

बमबारी के प्रभाव

दो दिनों में हुए इन हमलों में 37 लोग मारे गए और लगभग 3000 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिन पेजर्स और रेडियो सेट में विस्फोट हुए, वे हाल ही में खरीदे गए थे। इस तरह के विस्फोट विश्व में अपनी तरह की पहली घटनाएं मानी जा रही हैं, जो चिंता का विषय हैं।

See also  चीन में भूस्खलन में 47 लोग दबे, 200 से अधिक लोगों को निकाला गया

Also Read :इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन की बौछार: हिजबुल्ला को मिला करारा जवाब, नेतन्याहू ने सुरक्षा की गारंटी दी

See also  'Telegram देश के लिए खतरा',यूक्रेन ने लगाया टेलीग्राम पर बैन, रूस पर लगाया आरोप
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment