1 मार्च से शुरू होगा अमेरिका के लिए एच1बी वीजा के लिए आवेदन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

वॉशिंगटन । अमेरिका में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बहुप्रतीक्षित एच1बी वीजा के लिए आवेदन एक मार्च से किया जा सकेगा। अमेरिकी आव्रजन एजेंसी एक मार्च से कुशल विदेशी कामगारों से वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करेगी। इस वीजा की भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच सबसे अधिक मांग होती है। एच-1बी वीजा के माध्यम से अमेरिकी कंपनियों को खास विशेषज्ञता वाले पेशेवरों में विदेशी कामगारों की भर्ती करने की अनुमति मिलती है।

प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को भर्ती करती हैं। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा एक अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए वह एक मार्च से 17 मार्च के बीच एच-1बी वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करेगी। एच1बी वीजाधारकों को इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे विशेष क्षेत्रों में छह साल तक अमेरिका में काम करने और रहने की अनुमति देता है। छह साल बाद यह स्थाई निवास या ग्रीन कार्ड के रास्ते खोलता है।

See also  Agra News : लंगड़े की चौकी के स्थान पर नाम बदलकर दिव्यांग चौकी किये जाने की मांग

यूएससीआईएस ने कहा अगर हमें 17 मार्च तक पर्याप्त पंजीकरण मिले तो हम बिना किसी क्रम के पंजीकरण का चयन कर उपयोगकर्ताओं के ऑनलाइन खाते में अधिसूचना भेजेंगे। एक बयान के मुताबिक खाताधारकों को यह सूचना 31 मार्च तक भेजी जाएगी। अमेरिका हर साल 85000 एच1बी वीजा जारी करता है जिसमें से 20000 वीजा अमेरिकी संस्थानों से उन्नत डिग्री लेने वाले श्रमिकों के लिए आरक्षित हैं जबकि शेष 65000 वीजा एक लॉटरी प्रणाली के जरिए दिए जाते हैं।

See also  आगरा में सोने-चांदी के बड़े कारोबारी अजय अवागढ़ के यहां आयकर विभाग का छापा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment