भारत पर आरोप लगाकर अलग-थलग पड़े कनाडाई पीएम, मित्र देशों ने भी मांगे सबूत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
Canada PM Justin Trudeau

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर अपनी सरकार को खालिस्तानी आतंकियों और भारत विरोधी गतिविधियों को संरक्षण देने की वास्तविकता से बचने की उम्मीद की थी, लेकिन इसमें उन्हें पूरी तरह सफलता नहीं मिली है।

ट्रूडो ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत की खुफिया एजेंसियों की निज्जर की हत्या में भूमिका थी। लेकिन उनके इस आरोप का भारत ने खंडन कर दिया और कहा कि यह आरोप बेतुका और प्रेरित हैं।

ट्रूडो के आरोपों के बाद कनाडा के मित्र देशों ने भी भारत से सबूत मांगे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वे आरोपों की जांच में कनाडा की मदद करेंगे, लेकिन किसी भी देश ने ट्रूडो के आरोपों को बिना सबूत के स्वीकार नहीं किया है।

See also  दशहरे के दिन लगभग 400 हिंदुओं ने अपनाया बौद्ध धर्म, बताई ये बड़ी वजह

ये भी पढें… भारत ने कनाडा को दिया करारा जवाब, नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

ट्रूडो के आरोपों के बाद कनाडा में भी विपक्ष और आम लोगों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है। विपक्ष ने ट्रूडो पर भारत के साथ संबंधों को खराब करने का आरोप लगाया है। आरोपों के बाद भारत-कनाडा संबंधों में तनाव बढ़ गया है। ट्रूडो को अपने आरोपों के लिए सबूत पेश करने के लिए दबाव बढ़ रहा है।

See also  पाकिस्तान के ‘Two to tango’ वाले बयान पर भारत का पलटवार, कहा- ‘T’ का मतलब टेररिज्म
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment