20 शहरों में नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन

1 Min Read
Israelis protest against the plans by Prime Minister Benjamin Netanyahu's new government to overhaul the judicial system, in Tel Aviv, Israel, Saturday, Feb. 4, 2023. (AP Photo/Maya Alleruzzo)

स्राइल के यरुशलम, हाइफा, बेर्शेबा और हर्जलिया व तेल अवीव समेत देश के कई शहरों में हजारों लोगों प्रदर्शन किया। हाइफा में हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री यायर लापिड भी शामिल रहे।

तेल अवीव । इजरायल में हजारों लोग प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध कर रहे हैं। पिछले 5 हफ्तों से जारी प्रदर्शन में लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ये प्रदर्शन राजधानी तेल अवीव समेत 20 शहरों में फैल चुका है। तेल अवीव की सेंट्रल कल्पन स्ट्रीट में लोगों के हाथ में बैनर भी देखे। इन पर लिखा है- सरकार विश्व शांति के लिए खतरा है। यरूशलम में प्रधानमंत्री आवास के बाहर और हाफिया में भी लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने सरकार के खिलाफ क्रिमिनल गवर्नमेंटÓ और दी एंड ऑफ डेमोक्रेसीÓ जैसे नारे लगाए। हाफिया शहर में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उनके बीच इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री यार लापिड भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा- हम अपने देश को बचाएं क्योंकि हम एक अलोकतांत्रिक देश में रहना नहीं चाहते।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version