आतंकियों का खौफनाक हमला: बलूचिस्तान में 7 मजदूरों की हत्या

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
1 Min Read

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को हुए एक हमले में सात मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बारे में प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी।

प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि यह हमला पंजगुर जिले में स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर काम के सिलसिले में अस्थायी रूप से एक स्थानीय ठेकेदार के घर में रह रहे थे, जब आतंकवादियों ने उन पर हमला किया।

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मृतक मजदूर पूर्वी पंजाब प्रांत के निर्माण श्रमिक थे। घटना के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

See also  Global Energy Crisis: Soaring Prices and Major Impact on Economies

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस जघन्य हमले की निंदा की और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में शरीफ ने कहा, “हम पाकिस्तानी धरती से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

 

See also  10 साल की बेटी का बॉयफ्रेंड से करवाया ब्याह!.... दुल्हन बनने की थी आखिरी इच्छा
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement