राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया था चीन की खुफिया क्षमताओं का मूल्यांकन करने का निर्देश: व्हाइट हाउस

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद संभालने के बाद खुफिया विभाग को चीन की खुफिया क्षमताओं का व्यापक मूल्यांकन करने का निर्देश दिया था। हाल के दिनों में अमेरिका में आसमान में तीन गुब्बारे उड़ते दिखाई दिये हैं, जिन्हें मार गिराया गया है। अमेरिकी लड़ाकू जेट एफ-22 विमान ने विगत दिवस शनिवार को कनाडा के वायु क्षेत्र में उड़ रही एक बेलनाकार वस्तु को और इससे एक दिन पहले अलास्का में इसी प्रकार की एक अन्य वस्तु को मार गिराया गया था।

अमेरिकी सेना ने एक सप्ताह पहले दक्षिण कैरोलाइना के तट पर एक संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराया था। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में स्ट्रेटजिक कम्युनिकेशन के संयोजक जॉन किर्बी ने गत दिवस सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बाइडेन ने जब 2021 में कार्यभार संभाला, तब उन्होंने अमेरिका के खुफिया विभाग को चीनी खुफिया क्षमताओं का व्यापक मूल्यांकन करने का निर्देश दिया।

See also  19 मार्च को धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, एलन मस्क के ‘ड्रैगन’ में होगी वापसी

उन्होंने यह भी सुनिश्चत करने के लिये कहा था कि हम उनका पता लगाने और उनसे बचाव करने के लिये काम करें। आप सब इस बात को समझेंगे कि किसी कारण से हम सार्वजनिक रूप से इस बारे में बात नहीं कर सकते हैं कि हम विदेशी खुफिया संग्रहण प्रयासों का कैसे पता लगाते हैं और कैसे उनसे निपटते हैं, क्योंकि हमने जो कुछ किया है और जो कर रहे हैं वह निश्चित रूप से बेहद संवेदनशील है।

अमरिका ने कहा कि इस बात का पता चला है कि चीन के पास विदेशी खुफिया सूचना संग्रह के लिये अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ने वाला गुब्बारा कार्यक्रम है, जो पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से जुड़ा है। किर्बी ने कहा कि यह पिछले प्रशासन के दौरान भी काम कर रहा था, लेकिन उन्होंने इसका पता नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि हमने इसका पता लगाया।

See also  आतंकियों को पालना पड़ा महंगा: पाकिस्तान में भुखमरी के कगार पर आम नागरिक

किर्बी ने कहा कि अमेरिका ने मूल्यांकन किया कि इस समय इन गुब्बारों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में उपयोग किए जाने वाले पीआरसी के अन्य खुफिया प्लेटफार्मों को सीमित क्षमताएं प्रदान की हैं, लेकिन भविष्य में अगर चीन इस तकनीक को आगे बढ़ाना जारी रखता है, तो यह निश्चित रूप से उनके लिए और अधिक मूल्यवान हो सकता है। उन्होंने कहा कि बाइडेन ने खुफिया समुदाय को अज्ञात हवाई वस्तुओं की घटनाओं की व्यापक निगरानी का भी निर्देश दिया।

See also  ऑपरेशन एर्जेन्ट फ्यूरी: पनामा के तानाशाह नोरीगा को हटाने का अमेरिकी प्रयास
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement