ट्रंप ने की मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ, कहा.. दुनिया में आपके जैसा कोई नहीं

Manisha singh
2 Min Read

वाशिंगटन: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। टैरिफ लगाए जाने के बाद मेलोनी यूरोप की पहली ऐसी नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका पहुंचकर ट्रंप से मुलाकात की है। इस दौरान ट्रंप ने मेलोनी की जमकर तारीफ की।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं उन्हें (मेलोनी) बहुत पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं और इटली में शानदार काम कर रही हैं।”

मेलोनी की प्रतिभा के कायल हुए ट्रंप

उन्होंने मेलोनी की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा, “उनमें गजब की प्रतिभा है। वह दुनिया के बेहतरीन नेताओं में से एक हैं। उनका करिश्माई व्यक्तित्व है और उनके जैसा कोई नहीं है। हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं और दोनों देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं।”

See also  1 मार्च से शुरू होगा अमेरिका के लिए एच1बी वीजा के लिए आवेदन

राष्ट्रपति ट्रंप ने मेलोनी को “महान प्रधानमंत्री” बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे यूरोप में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें शुरुआती दिनों से जानता हूं और हमेशा मानता हूं कि उनके पास अद्भुत प्रतिभा है।”

व्हाइट हाउस में मेलोनी और ट्रंप के बीच व्यापार, टैरिफ, इमिग्रेशन और पाश्चात्य राष्ट्रवाद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह कारोबारी सौदे जल्दबाजी में नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि टैरिफ से अमेरिका को बहुत फायदा हो रहा है। हालांकि, उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ समझौते के संकेत भी दिए। मेलोनी ने बताया कि इटली की कंपनियां अमेरिका में 10 अरब यूरो का निवेश करेंगी और इटली, अमेरिका से ऊर्जा का आयात बढ़ाएगा।

See also  Sunita Williams returns: समंदर में लैंड करते ही सुनीता विलियम्स का डॉल्फिन्स ने किया स्वागत, एलॉन मस्क ने शेयर किया प्यारा Video

गौरतलब है कि मेलोनी यूरोप की एकमात्र नेता थीं, जिन्हें 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। मेलोनी और ट्रंप कई मुद्दों पर एक जैसी राय रखते हैं। इमिग्रेशन और तस्करी से निपटने के तरीकों पर दोनों नेताओं के विचार समान हैं।

See also  पुतिन ने की थी परमाणु विस्फोट की कोशिश, लेकिन उसमें असफल हुए, विदेश मीडिया में किया जा रहा दावा
Share This Article
Follow:
Granddaughter of a Freedom Fighter, Kriya Yoga Practitioner, follow me on X @ManiYogini for Indic History and Political insights.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement