ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया गायब, पूर्व राष्‍ट्रपति को सता रहा जेल का डर

3 Min Read

न्‍यूयॉर्क । अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सरेंडर करके कोर्ट में हा‎जिरी दे दी है। अब उन्हें जेल का खतरा सताने लगा है। हालां‎कि इस दौरान उनकी पत्नी ने भी साथ छोड़ ‎दिया है। ट्रंप मंगलवार को मैनहैट्टन कोर्ट में हाजिर हुए। यहां पर उन्‍होंने साल 2016 के हश मनी मामले में सरेंडर कर दिया। इस घटनाक्रम को अमेरिका के राजनीतिक इतिहास का एक असाधारण पल करार दिया जा रहा है।

ट्रंप पहले ऐसे पूर्व राष्‍ट्रपति बन गए हैं जिन्‍होंने सरेंडर किया है। यूं तो हर कोई इस पूरे मामले के बारे में दुनियाभर में चर्चा हो रही है लेकिन उनकी पत्‍नी मेलानिया के नामौजूदगी ने सबको बात करने के लिए एक और मुद्दा दे दिया है। ट्रंप ने सरेंडर के बाद मीडिया से भी बात की और परिवार को थैंक्‍यू भी बोला। पूर्व राष्‍ट्रपति ने अपनी बेटी इंवाका, टिफनी, एरिक और यहां तक बैरन ट्रंप का भी नाम लिया मगर मेलानिया के बारे में उन्‍होंने कुछ नहीं कहा।

कोर्ट में सरेंडर के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने न्‍यूयॉर्क में ट्रंप टावर में एक भाषण दिया। इस दौरान ट्रंप के बच्‍चे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप और टिफनी ट्रंप अपने डैड के साथ मौजूद थे। जबकि बड़ी बेटी इवांका और उनके पत्‍नी जार्ड कश्‍नर व्‍योमिंग में थे। लेकिन मेलानिया कहीं नहीं नजर आईं। ट्रंप के राष्‍ट्रपति अभियान के प्रवक्‍ता जैसन मिलर ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

हालां‎कि मी‎डिया ने उनसे पूर्व फर्स्‍ट लेडी के बारे में जानना चाहा था। कोई नहीं जानता कि मेलानिया और उनका बेटा बैरन फ्लोरिडा में ही हैं या फिर वो दोनों भी न्‍यूयॉर्क आ गए हैं। ट्रंप के करीब और माईपिलो के सीईओ माइक लिंडेल से न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट ने जब इस बारे में पूछा तो उन्‍होंने बड़े ही अजीब तरीके से जवाब देते हुए कहा ‎कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है लेकिन मैं पता लगाता हूं।

गौरतलब है ‎कि साल 1998 में ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात एक फैशन शो में हुई थी। जनवरी 2005 में दोनों ने शादी कर ली थी। साल 2006 में दोनों एक बेटे बैरन के माता-पिता बने। मेलानिया की गैरमौजूदगी इसलिए भी खल रही है क्‍योंकि वह इस पूरे एपिसोड में अपने पति के साथ नजर आई थीं।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version