जेनिफर लोपेज ने लिया लोपेज सुपरबॉल चैलेंज तो गौहर खान ने टिकटॉक पर लिया डांस चैलेंज

जेनिफर लोपेज ने लिया लोपेज सुपरबॉल चैलेंज तो गौहर खान ने टिकटॉक पर लिया
जेनिफर लोपेज ने लिया लोपेज सुपरबॉल चैलेंज तो गौहर खान ने टिकटॉक पर लिया

लॉकडाउन के बीच हर कोई घर पर है। इस बीच टाइम पास करने के लिए तरह-तरह के चैलेंज सामने आ रहे हैं। इसी बीच सिलेब्स ने अब # लोपेजसुपरबॉलचैलेंज चैलेंज लिया है। इसमे अब तक सान्या मल्होत्रा, मिथिला पाल्कर और सायेशा के वीडियोज सामने आ चुके हैं। बता दें कि इस दौरान सिलेब्स सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। उनके कई मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं साथ ही कई मजेदार चैलेंज भी देखने को मिल रहे हैं। अब जेनिफर लोपेज सुपरबॉल चैलेंज लेते हुए कुछ सिलेब्स ने वीडियोज शेयर किए हैं। ये सिलेब्स हैं सान्या मल्होत्रा, सायेशा और मिथिला पाल्कर के। वैसे इन तीनों ऐक्टर्स में जबरदस्त डांसिंग स्किल्स हैं और ये समय-समय पर शो करती रहती हैं। आप खुद देख लें कौन इस चैलेंज में खरा उतरा है। बता दें कि जेनिफर लोपेज और शकीरा ने इस साल सुपरबॉल में जबरदस्त परफॉर्मेंस से सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। लोग अब जेलो के गानों पर डांस करके सुपरबॉल चैलेंज ले रहे हैं।

गौहर खान ने टिकटॉक पर लिया डांस चैलेंज
बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल में उन्‍होंने इंटरनेट पर एक विडियो शेयर किया है। जिसमें वह टिकटॉक चैलेंज पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में गौहर खान अपने डांस और अंदाज से खूब धमाल मचा रही हैं। उनके इस विडियो पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि गौहर खान समसामयिक मुद्दों पर अकसर बेबाकी से अपनी राय पेश करती है। वह टीवी के धमाकेदार शो बिग बॉस 13 में भी गौहर खान काफी एक्टिव नजर आई थीं। इतना ही नहीं, वह बिग बॉस में होने वाली हर एक्टिविटी पर जमकर ट्वीट करती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस 7 के जरिए खूब पहचान बनाई थी, साथ ही वह इस शो की विनर भी रह चुकी हैं।

अक्षय कुमार और विद्या बालन का थ्रोबैक विडियो हुआ वायरल
अक्षय कुमार कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इसी बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी नजर आ रही हैं। दोनों इस वीडियो में एक दूसरे के साथ फाइट करते नजर आ रहे हैं। उनका यह फाइट वीडियो फिल्म ‘मिशन मंगल’ के सेट का है। इस वीडियो को कोरोनावायरस से निपटने के तौर पर शेयर किया गया है। इस विडियो को वुम्पला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि “कोरोनावायरस को इस तरह मात देने की कोशिश..गो कोरोना गो..नो कोरोना नो।” अक्षय कुमार वैसे भी कोरोनावायरस से जंग हेतु दिल खोलकर गरीबों की मदद करने में लगे हैं। उन्होंने पीएम मोदी की अपील पर पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये डोनेट किए थे। इसके अलावा अक्षय कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के उत्पादन में सहायता के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम को 3 करोड़ रुपये दान किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here