जिंदगी और मौत से जूझ रहे किम जोंग उन

जिंदगी और मौत से जूझ रहे किम जोंग उन
जिंदगी और मौत से जूझ रहे किम जोंग उन

सोल । उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं और इन दिनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका कार्डीओवैस्क्यलर की वजह से इलाज चल रहा था। किम जोंग की सर्जरी की गई लेकिन इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि किम जोंग उन की जान खतरे में है। किम जोंग की तबीयत पिछले कई महीने से खराब चल रही थी।

किम जोंग उन बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं और उन्हें मोटापे की भी बीमारी है। किम जोंग उन को 11 अप्रैल को अंतिम बार देखा गया था। यही नहीं किम जोंग अपने अपने दादा के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे। बताया जा रहा है कि किम जोंग उन इन दिनों का हयांगसान कस्बे के एक विला में इलाज चल रहा है। किम के ब्रेन डेड होने की खबरों पर अभी अमेरिकी अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं दी है। उधर, खुफिया रिपोर्टो के मुताबिक उत्तर कोरिया से सही सूचनाओं का आना बहुत मुश्किल है। किम जोंग उन की उत्तर कोरिया में किसी भगवान की तरह से पूजा होती है, इसलिए बहुत मुश्किल से सूचनाएं आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here