3 GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा, कौन दे रहा… जानिए

3G data plan offer
3G data plan offer

भारत में कॉल और डेटा के क्षेत्र में लगभग एकक्षत्र राज करने की ओर बढ़ाती जियो को कड़ी चुनौती देने के लिए विरोधी कम्पनियां डेली 3GB डेटा प्लान लांच कर रही है । इसी कड़ी में एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हर दिन 3GB डेटा देने वाले प्लान लांच किए है । तो जियो भी कम नही है उसने भी ऐसे ही प्लान लांच करने में देरी नही की तो कुल मिला कर तीनों कंपनियों के प्लान में वोडाफोन-आइडिया का एक खास प्लान है, जिसमें आपको 7.12 रुपये में डेली 3GB डेटा के साथ फ्री कॉल करने का भी फायदा मिल रहा है। दूसरी ओर वोडाफोन ने 399 रुपये वाला प्लान लांच किया है। इस डबल डेटा प्लान में अभी हर दिन 3GB डेटा 56 दिन के लिए दिया जा रहा है। मतलब यह प्लान रिचार्ज कराने के बाद आपका डेली खर्च सिर्फ 7.12 रुपये आयेगा। प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS भेजने की भी सुविधा है। 

तो वही एयरटेल का प्लान 558 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। यानी, इस प्लान में 9.96 रुपये हर दिन के खर्च पर आपको डेली 3GB डेटा मिलेगा। प्लान में यूजर्स को टोटल 168GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। आप किसी भी नेटवर्क के नंबर पर फ्री में कॉल कर सकेंगे। प्लान में आपको हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी। 
इधर एयरटेल थोड़ा महंगा है। एयरटेल का प्लान 558 रुपये का है और वैलिडिटी 56 दिन है। यानी, यह प्लान 9.96 रुपये डेली खर्च पर 3GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा। प्लान में यूजर्स को कुल 168GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है । इसमें किसी भी नेटवर्क के नंबर पर फ्री में कॉल कर सकेंगे। और डेली 100 SMS भेजने की सुविधा भी है ।  
डेली 3 GB डेटा प्लान की कैटेगरी में

जियो का रिचार्ज 349 रुपये का है। और वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें एक दिन का खर्च 12.46 रुपये है और 3GB डेटा डेली है। यूजर्स को टोटल 84GB डेटा मिल रहा है। प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग का भी लाभ है। जियो के इस प्लान में जियो-टू-जियो फ्री कॉलिंग है। वहीं, किसी दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए 1,000 नॉन जियो मिनट मिलते हैं। जियो के इस प्लान में डेली 100 SMS मिलते है।
तो कुल मिला कर 3 GB डेली डेटा प्लान में वोडाफोन ,एयरटेल,जियो तीनों अलग अलग रेट,वैलिडिटी से यूजर्स को लुभा रहे है । जैसे जिस यूजर्स को फायदा होगा वो वैसे ही रिचार्ज कराएगा । पर आने वाले दिनों में डेटा वार तेज हो सकता है । और यूजर्स इधर से उधर मूव हो सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here