गेंद को चमकाने के लिए ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करेगा कूकाबुरा

गेंद को चमकाने के लिए ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करेगा कूकाबुरा
गेंद को चमकाने के लिए ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करेगा कूकाबुरा

मेलबर्न। क्रिकेट में गेंद को चमकाने को लेकर चल रही बहस के बीच ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट गेंद निर्माता कंपनी कूकाबुरा ने लार और पसीने के विकल्प के तौर पर जल्द ही ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करने का दावा किया है। दरअसल, कोविड-19 के बाद के क्रिकेट जगत में गेंदबाजों को गेंद चमकाने में मदद करेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बेहद संक्रामक बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जा सकती है।

रिपोर्टों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की निगरानी में कृत्रिम चीजों का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। इस स्थिति में कूकाबुरा ने ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करने की शुरुआत कर दी है, जो कि एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा।

कूकाबुरा समूह के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा का शोध एवं विकास केंद्र गेंद को चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम कर रहा है। हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिए खास तरह का वैक्स फॉर्मूला तैयार किया है।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी या अंपायर गेंद को चमकाने के लिए इस स्पंजनुमा वस्तु को उस पर लगाएंगे, जिसके बाद गेंदबाज अपनी गेंद को पोशाक पर रगड़कर पारंपरिक तरीके से उसे चमका सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here