Covid-19: यूरोप में अगले हफ्ते आएगी को‎विड संक्रमण की नई लहर!

यूरोपीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उच्च जोखिम वाले समूहों में लोगों को टीका लगवाने के लिए कहा

लंदन। यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने चेतावनी दी है कि को‎विड-19 संक्रमण की एक नई लहर यूरोप में अगले एक हफ्ते के भीतर आने की आशंका है। ईएमए ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट टीकों की तुलना में ज्यादा तेजी से विकसित हो रहे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोपीय संघ के ड्रग वॉचडॉग ने कहा कि महामारी अभी भी खत्म नहीं हुई है क्योंकि नए वेरिएंट लगातार सामने आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेल्थ थ्रेट्स एंड वैक्सीन्स स्ट्रैटेजी के प्रमुख डॉ. मार्को कैवेलरी ने कहा कि पिछले हफ्ते नए ऑमिक्रोन वेरिएंट्स में से एक जिसे बीक्यू.1 कहा जाता है, उसे यूरोपीय संघ और यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र में कम से कम पांच देशों में पहचाना गया है। यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) के मुताबिक बीक्यू.1 और उसका सब वेरिएंट बीक्यू .1.1 नवंबर के मध्य से दिसंबर की शुरुआत तक कोरोना की एक बड़ी लहर का कारण बन सकते हैं। चूंकि इस सर्दी में इन्फ्लूएंजा वायरस और कोविड-19 वायरस एक साथ फैलेंगे, इसलिए यूरोपीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उच्च जोखिम वाले समूहों में लोगों को दोनों के खिलाफ टीका लगवाने के लिए कहा है।

See also  कोरोना से संक्रमित हुए पीएम 

हालांकि ईएमए ने कहा कि मौजूदा टीके अभी भी प्रभावी हैं। ये चेतावनी ऑमिक्रोन के वेरिएंट बीक्यू.1 और सबवेरिएंट बीक्यू.1.1 के पूरे यूरोप और अमेरिका में बढ़ते मामलों के मद्देनजर आई है। जबकि इसी हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन कहा था कि बीक्यू.1.1 सबवेरिएंट कम से कम 29 देशों में फैल रहा है।

उधर यूएस सीडीसी ने कहा कि बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 का पिछले हफ्ते हुए कुल कोरोना संक्रमण में करीब 10 फीसद हिस्सा होने का अनुमान है। एक वायरोलॉजिस्ट और वैक्सीन रिसर्च एक्सपर्ट ने कहा कि ये वेरिएंट संभवतः अमेरिका में इस सर्दी में कोरोना की एक बहुत बड़ी लहर का कारण बन सकते हैं क्योंकि पहले से ही यूरोप और यूके में इनका असर दिखने लगा है।

See also  UP Corona Breaking : क्या फिर बंद होगी स्कूल ? स्कूल की शिक्षिका और 36 छात्राएं संक्रमित, हड़कंप

About Author

See also  कोरोना से संक्रमित हुए पीएम 

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.