गधे पर उल्टा बैठाकर सरपंच को पूरे गांव में घुमाया, वीडियो हो गया वायरल

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

गांव के सरपंच को पकडकर लाये गए गधे के ऊपर उल्टा बैठाया गया। हाथ में झाडू थामकर गधे पर बैठे सरपंच को पूरे गांव में घुमाये जाने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को यह मामला बारिश करने के टोटके से जुड़ा हुआ मिला। जिससे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

UP : दीवान जी हुए रोमांटिक, महिला सिपाही से बोले- बस एक बार मान जाओ, मनचाही ……

दरअसल मध्य प्रदेश के रतलाम में सावन महीने के खत्म हो जाने के बावजूद बारिश का दूर तक भी नामोनिशान दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार बदन में चुभ रही भाद्रपद की तीखी धूप बढ़ती उमस के बीच बारिश की बेसब्री को बढ़ा रही है। फसल सूखने से चिंतित लोगों के चेहरे निरंतर मुरझा रहे हैं। ऐसे हालातो के बीच किसान और ग्रामीण बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने में जुटे हुए हैं और अब उनके द्वारा तरह-तरह के टोटके अपनाएं जा रहे हैं। बाप दादाओ के समय से चली आ रही परंपराओ को दोहराते हुए बारिश की कामना की जा रही है।

See also  पति से मिलने अस्पताल पहुंची पत्नी, तो प्रेमिका के साथ रोमांस करता पकड़ाया पति, फिर जो हुआ…

दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम: बैंक को लगाया 242 मिलियन डॉलर का चूना

जिले के ग्राम पलसोड़ा में रहने वाले सरपंच लक्ष्मण मईडा को गांव वालों द्वारा मौके पर गधा मंगाकर उसके ऊपर उल्टा बैठाया गया। हाथ में झाड़ू लेकर बैठे गांव के सरपंच को ढोल ताशों की आवाज के साथ पूरे गांव में घुमाया गया। इसके बाद इकट्ठा हुए सभी गांव वालों ने भगवान भोलेनाथ से बेहतर बारिश के लिए प्रार्थना की।

UP : सुविधा शुल्क का हो रहा बोलबाला, अव्यवस्थाओं को नहीं कोई देखने वाला, परिसर में गंदगी से बुरा हाल, पानी के लिए भटक रहे मरीज, बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं हो रहा कोई काम

See also  दुल्हन ने अपनी शादी में की हर्ष फायरिंग, एसपी ने कहा...कार्रवाई होगी

इस तमाम मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला कानून व्यवस्था को लेकर जुडा ना हो इसे लेकर पुलिस मामले की छानबीन में लग गई। पता चला कि यह सब बारिश की कामना को लेकर किया गया है और इस मामले से किसी तरह के लड़ाई झगड़े का कोई मतलब वास्ता नहीं है। इस पर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

UP : पति बना हैवान, पत्नी को नंगा कर पुरे गॉव में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल

 

See also  दुल्हन ने अपनी शादी में की हर्ष फायरिंग, एसपी ने कहा...कार्रवाई होगी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment