दांतों में पायरिया रोग होने पर न बरतें लापरवाही, कराएं इलाज-डॉ.आदित्य प्रकाश पाठक

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

सुमित गर्ग
खेरागढ़-पायरिया दातों में होने वाला रोग है जिसमें मसूड़े कमजोर हो जाते हैं और जिसकी वजह से दांतों में तेज दर्द  सांसों में बदबू मसूड़ों में से खून आना शुरू हो जाता है बाद में यह हड्डी गलाव के साथ दांत का कमजोर होना जिससे दांत गिरने का भी खतरा बन जाता है।खेरागढ़ के दीनानाथ ओरल एंड डेंटल हॉस्पिटल के डा. आदित्य प्रकाश पाठक ने बताया कि
यह संक्रमण एक बैक्टीरिया के कारण होता है, जो आपके दातों व मसूड़ों में जमा होते हैं। जैसे ही पायरिया बढ़ने लगता है, इसके प्रभाव से दांत व आसपास की हड्डियां क्षतिग्रस्त होने लगती हैं। बैक्टीरिया प्लेक (Plaque) में विषाक्त पदार्थ छोड़ने लगते हैं, जो मसूड़ों में जलन पैदा करते हैं। ये विषाक्त पदार्थ एक गंभीर जलन संबंधी प्रक्रिया को उत्तेजित करते हैं, जिसके परिणास्वरूप शरीर में जलन संबंधी प्रक्रिया अपने आप शुरू हो जाती हैं और दांतों को सहारा देने वाले ऊतक व हड्डियां सड़ने व नष्ट होने लगती हैं।
पायरिया का कारण
दांत की साफ सफाई अच्छे से ना होना,धूम्रपान और गुटखा खाने के कारण,मसूड़ों का कमजोर हो जाना,डायबिटीज ,महिलाओं में होने वाले हार्मोन परिवर्तन की बजह और विटामिन C की कमी से भी पायरिया होता है।
कैसे पहचाने इसके बारे में….
सर्वप्रथम
सांसों में भयानक बदबू आना
ब्रश करते वक्त मसूड़ों से खून आना
लाल कोमल या सूजे हुए मसूड़े
खाना चबाने में दर्द होना
दांतो की स्थिति में बदलाव
आपके मुंह में खराब स्वाद का आना उसके बाद हड्डी में गलाव के कारण दांतों में खाने का फसना व दांत का हिलना शुरू हो जाना।
पायरिया रोकथाम के लिए कुछ महत्वपूर्ण बात…..
पायरिया अधिकांशत है तब होता है जब आप ठीक से ब्रश नहीं करतेउसकी वजह से जो मुंह में बैक्टीरिया है वह मल्टीप्लाई करते हैं और बाद में डेंटल प्लाक बन जाता है अगर आप ठीक से फिर भी ब्रश नहीं करते तो यह डेंटल प्लाक के ऊपर समय के साथ मिनरल्स जम जाते हैं उससे  डेंटल प्लाक कैलकुलस में परिवर्तित हो जाता है उसकी वजह से दांत की जड़ से मसूड़ों का जोड़ टूट जाता है और मसूड़े और जड़ के बीच में गैप बन जाता है इसीलिए ब्रश करते वक्त आप ध्यान रखें कि आप सही तरीके से साफ सफाई कर रहे हैं या नहीं अगर फिर भी आपके दातों में कुछ जमा हुआ आपको महसूस होता है तो तुरंत डेंटिस्ट पर जाकर दातों की सफाई कराएं।
पायरिया के कारण होने वाली कुछ गंभीर समस्याएं कुछ रिसर्च के अंदर यह भी देखा गया है कि जो बैक्टीरिया हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज के लिए जिम्मेदार होते हैं वह मसूड़ों के द्वारा हृदय तक पहुंचते हैं जब मसूड़ों में सूजन होती है वह खून आता है जब यह बैरियर टूट जाता है तो स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ मसूड़ों का होना आवश्यक है।

See also  Blue Tea: क्या है ब्लू टी? ग्रीन टी से भी ज्यादा सेहत के लिए फायदेमंद
See also  अलसी: कई बीमारियों से बचाव का असरकारक उपाय
TAGGED: ,
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment