इंटर्न की छुट्टी पर बॉस ने दिया हैरान करने वाला जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

Manasvi Chaudhary
2 Min Read
इंटर्न की छुट्टी पर बॉस ने दिया हैरान करने वाला जवाब, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

नई दिल्ली: इंटर्नशिप के दौरान काम के दबाव और बॉस के कठोर रवैये का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक अनपेड इंटर्न को जब अपने माता-पिता की तबीयत खराब होने के कारण छुट्टी लेनी पड़ी, तो उसके बॉस ने ऐसा जवाब दिया कि लोग दंग रह गए।

वायरल हुई चैट में क्या है?

इंटर्न ने अपने बॉस को मैसेज भेजकर छुट्टी की जानकारी दी, जिसमें लिखा था, “सर, घर में इमरजेंसी है। मम्मी-पापा दोनों बीमार हैं और मुझे उनका ख्याल रखना पड़ रहा है। अचानक छुट्टी के लिए माफी चाहती हूं। मैं कोशिश करूंगी कि आज ही आपको मॉर्फ्ड रनवे वीडियो भेज दूं।”

See also  BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: All You Need to Know; Government Jobs

इस पर बॉस का जवाब काफी सख्त था। उन्होंने लिखा, “जब आप किसी संस्था में इंटर्नशिप करते हैं, तो यह आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप अपने काम को अच्छे से करें… इस तरह न आना आपकी गंभीरता पर सवाल उठाता है। खैर, ये आपका फैसला है।”

इंटर्न ने दोबारा माफी मांगते हुए कहा कि अगर हालात ऐसे न होते तो वह जरूर आती। उसने यह भी आश्वासन दिया कि वह अगले दिन समय पर आने की कोशिश करेगी।

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

इस पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट इंटर्न की एक दोस्त ने रेडिट (Reddit) पर शेयर कर दिया। उसने लिखा कि एक अनपेड इंटर्न से इतना काम करवाकर भी उसे इमरजेंसी में छुट्टी न देना नाइंसाफी है।

See also  क्यों खामोश हैं विश्विद्यालयों के कैंपस और क्यों नहीं उभर रहे नए नेता?"

यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोग बॉस के इस रवैये पर अपनी नाराजगी जताने लगे।

  • एक यूजर ने लिखा, “अगर इंटर्न के न आने से पूरा काम रुक जाता है, तो उन्हें इंटर्न नहीं, बल्कि फुल-टाइम स्टाफ रखना चाहिए।”
  • दूसरे यूजर ने कहा, “कम से कम स्टाइपेंड तो दो!”
  • एक अन्य यूजर ने लिखा, “इमरजेंसी में छुट्टी देना हर कर्मचारी का हक है, चाहे वो इंटर्न हो या रेगुलर स्टाफ।”

 

 

 

 

 

 

 

See also  अप्रासंगिक हो चुके श्रमिक संगठन, कभी वामपंथी क्रांति के शैक्षिक शिविर होते थे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement