SSC CGL 2025: 14,582 पदों पर होगी भर्ती, देखें किस विभाग में कितने पद

Manasvi Chaudhary
2 Min Read
SSC CGL 2025: 14,582 पदों पर होगी भर्ती, देखें किस विभाग में कितने पद

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 के तहत होने वाली भर्तियों की संभावित सूची जारी कर दी है। इसके अनुसार, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और सी के कुल 14,582 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

पदों का आरक्षण: इन कुल पदों में से जनरल कैटेगरी के लिए 6,183, ओबीसी के लिए 3,721, एससी के लिए 2,167, एसटी के लिए 1,088, और ईडब्ल्यूएस के लिए 1,423 पद आरक्षित किए गए हैं।

प्रमुख पदों पर भर्तियां:

  • सीबीडीटी ऑफिसर सुपरिटेंडेंट: सबसे ज्यादा 6,753 पद।
  • सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर: 1,306 पद।
  • सीएजी ऑडिटर/जूनियर अकाउंटेंट: 1,174 पद।
  • टैक्स असिस्टेंट: 771 पद।
  • डीओपीटी सीएसएस में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 682 पद।
  • सीबीडीटी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर: 389 पद।
  • सीबीआईसी इंस्पेक्टर: 353 पद।
  • आईबी में असिस्टेंट-एएसओ: 197 पद।
  • सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर: 93 पद।
  • ईपीएफओ में असिस्टेंट-एएसओ: 94 पद।
  • एनसीबी में नारकोटिक्स सब-इंस्पेक्टर: 30 पद।
  • एनआईए में सब-इंस्पेक्टर: 14 पद।
See also  SBI Clerk Mains Admit Card 2025: एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, जानें मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया

परीक्षा की संभावित तिथियाँ:

  • टियर-1 (CBT): 13 से 30 अगस्त, 2025।
  • टियर-2: दिसंबर, 2025।

टियर-1 परीक्षा का पैटर्न: टियर-1 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न चार सेक्शन (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन) से होंगे और कुल 200 अंकों के होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जहाँ गलत उत्तर के लिए आधा अंक काट लिया जाएगा।

 

 

 

See also  सरकार ने दिया वरिष्ठ नागरिकों को ये खास तोहफा, अब हर महीने वरिष्ठ नागरिकों के खाते में आएंगे 35 हजार रुपये,
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement