Advertisement

Advertisements

युवाओं में अचानक मौतों का निकला कोरोना कनेक्शन, दिल्ली के कुछ अस्पतालों में 15 प्र‎तिशत बढ़े मामले

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

नई दिल्ली। अगर आप युवा हैं और कोरोना के घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं, तो आपको अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल सेहत से जुड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग करोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, उन लोगों में अचानक हार्ट अटैक से मौत का खतरा सबसे ज्यादा है। ऐसे में मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।

दिल्ली के कुछ अस्पतालों में 10 से 15 प्र‎तिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। यह चौंकाने वाली जानकारी हाल ही में एक अमेरिकी रिसर्च के बाद सामने आई है। रिसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस से पीड़ित हो चुके लोगों में कार्डियक अरेस्ट, स्ट्रोक का खतरा सबसे ज्यादा है। हालाकि भारत सरकार की ओर से इस बाबत कोई डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है।

See also  इन पांच क्वालिटी वाले लड़के जल्दी पसंद आते हैं भाभियों को

मैक्स अस्पताल, साकेत में कार्डियक विभाग के डायरेक्टर डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि अचानक हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों में 20 साल के युवा भी शामिल हैं। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और रिसर्च और अध्ययन की जरूरत है। कोरोना से पहले देश में 50 साल से कम आयु वर्ग के लोग 15 फीसदी लोग ही अचानक हार्ट अटैक की चपेट में आते थे, लेकिन अब 24 फीसदी तक ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो गई है।
एआईआईएमएस के प्रोफेसर राकेश यादव के अनुसार ऐसे मामलों के मात्रात्मक डेटा नहीं है, लेकिन ऐसे मामलों में कम से कम 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

उन्होंने सुझाव दिया कि जो लोग कोविड से संक्रमित थे, उन्हें अपनी उम्र या फिटनेस की परवाह किए बिना सांस फूलने जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। सीनियर कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी एंड इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, नारायण हॉस्पिटल, डॉ. संजय कुमार चुग ने कहा कि युवाओं में कार्डियक अरेस्ट के कारण होने वाली मौतों में वृद्धि वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन से संबंधित असामान्यता के कारण हुई है।

See also  गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना

उन्होंने कहा ‎कि ऐसे मामलों में दिल प्रभावी ढंग से धड़कना बंद कर देता है और अचानक से मौत हो जाती है। उन्होंने कहा ‎कि कई युवा डॉक्टरों को एससीडी का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली के धर्मशीला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. नवनीत सूद ने कहा कि कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि कोविड-19 के कई मामलों में सूजन के कारण शरीर के कुछ हिस्सों में क्लॉटिंग बढ़ गई है। कोविड मरीजों में ये रक्त के थक्के फेफड़े और हार्ट के अंदर हो सकते हैं। थक्के फेफड़ों में जा सकते हैं, जो शरीर खून के बहाव को प्रभावित कर सकते हैं और फेफड़ों की क्षमता को कम कर सकते हैं। ‎

See also  बच्चों के दिमाग को करें चार्ज; परीक्षा के दिनों के लिए स्मार्ट स्नैक्स

विशेषज्ञ का कहना है कि चिंता की बात इसलिए है कि क्योंकि जिन लोगों की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो रही है, उनकी ना कोई फैमिली हिस्ट्री है और 50 फीसदी मामलों में पेशंट्स धूम्रपान भी नहीं करते थे।

Advertisements

See also  झूठी तारीफ पर 8 लाख रुपये कमाएं: यूपी की डिजिटल मीडिया नीति पर ओवैसी का तंज
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement