-मोटरसाइकिल पर टंगी दूध की कैन खोली तो पुलिसकर्मी भी हैरत में पड गये
-लाकडाउन में दूधिया को है आवाजाही की छूट, इसी का उठाया लाभ
मथुरा। लाकडाउन में तमाम तरह के प्रतिबंध लागू हैं। बावजूद इसके जरूरी सेवाओं को जारी रखने के लिए कुछ छूट भी दी गई है। इन्हीं में से एक छूट है दूधिया को तय समय सीमा के भीतर आवाजाही की, इसी का लाभ उठाकर शातिर लोग अब भी प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी कर रहे हैं। छाता पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को शक होने पर रोका तो उसकी दूध की कैन में एक दूध की जगह शराब भरी हुई थी।
पुलिस को मोटरसाइकिल पर दूध की कैन के टांगने के तरीके को लेकर शक हुआ और जब हकीकत सामने आई तो पुलिसकर्मी भी अचंभित रह गये।
थाना छाता पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दूध की केनों में छिपाकर ले जायी जा रही 238 पव्वे अवैध शराब हरियाणा मार्का शराब पकडी। आगरा दिल्ली हाइवे पर पैप्सी कम्पनी के पास दौताना बैरियर पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। दिल्ली की तरफ से पुलिस को एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखी। उस पर दूध की कई कैन लटकी हुई थीं। प्रभारी निरीक्षक थाना छाता रवि त्यागी ने बताया कि कोरोना के लाकडाउन के दौरान भी दूध की सप्लाई बनाये रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दूधिया को निश्चित समय के अंदर आने जाने की छूट है। मोटरसाइकिल पर जिस तरीके से कैन लटकी हुई थीं उससे पुलिस को शक हुआ। जब मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो युवक भागने का प्रयास करने लगा। जब दूध की टंकियों से 238 पव्वा हरियाणा मार्का के बरामद किये गये। पकडे गये युवक चन्द्रपाल पुत्र किरोरी निवासी ग्राम कमई थाना बरसाना के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।