लॉकडाउन: शादी करने का खोजा नया तरीका… ऑनलाइन आएगी बारात और वर्चुअल होगी विदाई

ऑनलाइन आएगी बारात और वर्चुअल विदा होगी दुल्हन
ऑनलाइन आएगी बारात और वर्चुअल विदा होगी दुल्हन

भोपाल। राजधानी की एक लड़की आज देहरादून के लड़के से शादी होने वाली है। खास बात यह है कि इस शादी में न तो भोपाल किसी वाहन से बारात आएगी और न ही सड़कों पर बारात निकलेगी। लॉकडाउन-3 का भी यही तकादा है । लांॅकडाउन की वजह से न तो लड़का देहरादून से भोपाल आ सकता है, न ही लड़की भोपाल से देहरादून जा सकती है। लेकिन पक्के इरादे की वजह से दोनों की रजामंदी से शादी होगी और जरूर होगी। खास बात यह है कि बारात ऑनलाइन आएगी और वर्चुअली दुल्हन की विदाई होगी।
भोपाल की नीलू रॉय का विवाह देहरादून के अनिमेष के साथ होना है। नीलू भोपाल में कंटेंट राइटर हैं और अनिमेष देहरादून में एनीमेशन और गेमिंग का काम करते हैं। वास्तुविहार कॉलोनी रीगल टाउन निवासी नीलू ने बताया कि लॉकडाउन के पहले ही 9 मार्च को हमारी सगाई भोपाल में ही हुई थी। अनिमेष भी सपरिवार यहां आए थे। सगाई के बाद शादी होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी नहीं हो सकी। चूंकि बंगाली कैलेंडर के हिसाब से 8 मई को रवींद्रनाथ टैगोर का 159वां जन्मदिन है इसलिए यह दिन हमारे लिए सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने और अनिमेष ने इसी दिन शादी करना तय किया। हमने शादी.कॉम की मदद से ऑनलाइन शादी करने का निर्णय लिया। नीलू ने बताया कि शादी में मेरी मां शामिल होंगी। भोपाल में बुआ भी रहती हैं, वे अपने घर से ही शादी में शामिल होंगी। नीलू ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मैरिज का रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे।
वक्त की मांग है वेडिंग फ्रॉम होम
जब तक शारीरिक दूरी बनाए रखने की जरूरत रहेगी, तब तक वेडिंग फ्रॉम होम होती रहेगी। लॉकडाउन के बाद से ही उन कपल्स को बड़ी दिक्कत आ रही थी, जिनकी शादी तो तय हो चुकी थी, लेकिन शादी हो नहीं पा रही थी। उनके सामने अनिश्चितता थी। लड़का और लड़की अलग-अलग शहरों में रह रहे हैं तो उनके लिए ऑनलाइन वेडिंग मुफीद है। इसमें शादी को पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ करने का प्रावधान है। सभी धर्मों के लोग ऑनलाइन वेडिंग कर सकते हैं।
पंडित जी भी ऑनलाइन सप्तपदी पढ़ाएंगे
आठ मई को होने वाली इस शादी में लड़के वाले अपने घर में ही इंटरनेट फोन या एप पर लड़की वालों के साथ संपर्क कायम करेंगे। दूल्हा-दुल्हन अपने-अपने घर पर सजधज कर बैठेंगे। दुल्हन ऑनलाइन टिप्स से साज-श्रृंगार कर लेगी। पंडित जी भी अपने ही घर से इंटरनेट फोन के साथ जुड़कर मंत्रोच्चार करेंगे और अग्नि के सामने सप्तपदी पढ़ाएंगे। रिश्तेदार भी अपने-अपने घरों से युगल पर फूल बरसाएंगे। दूल्हे के दोस्त भी अपने अपने घर से बारात में जमकर डांस परफॉर्म कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here