भगवान परशुराम जन्मोत्सव घर पर रहकर ही मनाए समाज बंधुओं से अपील

भगवान परशुराम जन्मोत्सव घर पर रहकर ही मनाए समाज बंधुओं से अपील
भगवान परशुराम जन्मोत्सव घर पर रहकर ही मनाए समाज बंधुओं से अपील

आगरा। कोरोना महामारी के चलते जन जीवन की सुरक्षा हेतु देश मे लॉक डाउन चल रहा है। जिसके कारण किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजनों की स्वीकृति नही है। डॉ मदन मोहन शर्मा ने इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं से अपील की है कि आगामी 26 अप्रैल को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव है। इस बार जन्मोत्सव पर मंदिर व धर्मशाला में कोई आयोजन इस अवसर पर नही किया जाएगा । सभी समाज बन्धु अपने अपने घरों पर ही रहकर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ मनाए ।

डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल मे समाज देश हित मे लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करेगा। उन्होंने सभी से अपने अपने घरों में रहने मास्क लगाने सोशल डिशटेन्स का पालन करे एवम इस संकट काल मे गरीब जरूरत मन्दों व पशु पक्षियो को अन्न जल की व्यवस्था करने की अपील की। यही भगवान परशुराम जी की सच्ची पूजा होगी। सभी समाज बन्धु संकल्पित होकर भगवान परशुराम जी की घर पर रहकर पूजा अर्चना करे साय काल में घर पर दीपक जलाकर कोरोना मुक्त भारत जीतेगा का संकल्प लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here