5000 के करीब पहुंचने को है कोरोना संक्रमण मौत के मामले में महाराष्ट्र पहले, मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर

5000 के करीब पहुंचने को है कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली । कोरोना वायरस का संक्रमण 5000 लोगों तक पहुंचने वाला है। सोमवार को रात 10:00 बजे तक इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या देश में 4760 हो गई थी जिसमें 4276 एक्टिव केस हैं। 135 लोगों की मौत हो गई है और 349 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।


कोरोना से मौत के आंकड़े की बात करें तो मध्यप्रदेश में स्थिति खतरनाक दिखाई देती है। यहाँ संक्रमण 256 लोगों को हुआ है लेकिन 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब 231 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र मौत के मामले में और संक्रमण के मामले में शीर्ष पर बना हुआ है। यहाँ अभी तक 868 कोरोनावायरस मामले ज्ञात हुए हैं जिसमें से 56 लोग ठीक हो चुके हैं और 52 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार सक्रिय व मामले 760 हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां अभी तक 621 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से कुल 8 ठीक हुए हैं, 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 608 संक्रमण से जूझ रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में भी तेजी से कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। यहां पर 525 संक्रमित मिले हैं जिनमें से 16 ठीक हो चुके हैं 7 की मौत हो चुकी है और 502 अभी भी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। तेलंगाना केरल को पीछे छोड़कर अब चौथे स्थान पर आ गया है। यहां संक्रमण के 364 मामलों में से 33 लोग ठीक हो चुके हैं और 11 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार यहां 320 सक्रिय मामले हैं। केरल में भी आज 13 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण वाले मरीजों की संख्या 327 पहुंच गई है। यहां सबसे ज्यादा 59 मरीज ठीक हुए हैं जबकि कुछ दो मौतें हुई है और 266 अभी भी संक्रमित हैं। 300 से अधिक संख्या वाले संक्रमित प्रदेशों में उत्तरप्रदेश का नंबर भी है। यहाँ 305 संक्रमित मिले हैं जिनमें से 21 ठीक हो गए हैं, तीन की मौत हो गई है और 281 सक्रिय हैं। 300 से ऊपर संक्रमण वाला अगला राज्य आंध्र प्रदेश है जहां पर 303 लोगों में कोरोनावायरस है जिनमें से पांच ठीक हो गए हैं। तीन की मौत हो गई है और 295 अभी भी संक्रमण के चलते इलाज करा रहे हैं। राजस्थान भी ज्यादा पीछे नहीं है यहां पर 288 संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिनमें से 25 लोग ठीक हो गए हैं और 2 की मौत हो गई है, इस प्रकार 261 लोग अभी भी संक्रमित हैं।

इसके अलावा कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर जैसे राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां संक्रमित लोगों की संख्या 100 से 200 के बीच है। 11 राज्यों में संक्रमण 100 से नीचे है और दहाई के अंक तक है। जबकि 7 राज्यों में संक्रमण 10 व्यक्तियों से नीचे है। छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है। 13 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटों के भीतर संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here