लाॅक डाउन की आड़ में सक्रिय हुऐ माफिया, बालू खनन जोरों पर, उटंगन व यमुना से चल रहा है खनन

लाॅक डाउन की आड़ में सक्रिय हुऐ माफिया, बालू खनन जोरों पर
लाॅक डाउन की आड़ में सक्रिय हुऐ माफिया, बालू खनन जोरों पर

आगरा (पिनाहट)। पिनाहट एक तरफ समूचा विश्व कोरोना बाइरस जैसी महामारी से जूझ रहा है।हर कोई घर बैठ कर इस महामारी से बचने की कोशिश मे है। इस कारण खनन माफियाओं को अवैद्य खनन करने का अच्छा मौका मिल गया है जिसके कारण इन दिनोंसे बसई अरेला थाना क्षेत्र में जमकर अवैद्य बालू खनन का कारोबार चल रहा है।


बसई अरेला थाना के गांव बसई अरेला व मानिकपुरा के नीचे यमुना व उट॔गन नदी बीहड़ से खनन माफिया बेरोकटोक खुलेआम दिन व रात के समय ट्रैक्टरो से अवैद्य,रूप से बालू खनन कर रहै है खनन माफिया अवैद्य खनन को इस तरह कर रहै है मानो ये वैद्य हो।क्यों कि इस समय सबको करोना से बचने की पडी है खनन की ओर ध्यान नही है ना ही अधिकारी परेशान कर रहै है ऐसे मे सैकड़ो की संख्या ट्रैक्टर खुलकर बडे स्तर पर खनन करने मे जुटे है।

जानकारों की मानें तो यह अवैद्य खनन का कारोबार पुलिस की मिली भगत के बिना संभव ही नहीं तो क्या यहाँ पुलिस ने इनको संरक्षण दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here