मलाइका अरोड़ा को आने लगी अपनों की याद

मलाइका अरोड़ा को आने लगी अपनों की याद
मलाइका अरोड़ा को आने लगी अपनों की याद

मुंबई । देशभर में कोरोना वायरस के रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर पर समय बिता हैं। ऐसे में मलाइका अरोड़ा भी घर पर ही हैं और हमेशा की तरह अपने लॉकडाउन के इन दिनों में अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए मिल रही हैं। इस दौरान मलाइका पिछले 50 दिनों से कोरोना वायरस के कारण मलाइका अरोड़ा सेल्फ आइसोलेशल में हैं और अपने परिवार से दूर हैं।

मगर, अब मलाइका अपने पैरेंट्स और बहन अमृता अरोड़ा को बहुत मिस कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की है। मलाइका अरोड़ा ने फैमिली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 50 दिन और अभी भी जारी है, मिस यू। इसके साथ उन्होंने 3 हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं। मलाइका की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।

हालांकि इससे पहले मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में अरहान मलाइका को किस करते नजर आ रहे थे। बता दें कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। लेकिन, शादी के प्लान्स को लेकर अभी तक दोनों ने कोई बात नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here