फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला हरे में मामा भांजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम सम्बंध थे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये है।
सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला हरे निवासी एक युवती और इटावा के गांव नगला हत्ते निवासी एक युवक ने शुक्रवार की रात्रि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों आपस में मामा-भांजी थे। सूचना पर सिरसागंज थाना पुलिस भी पहुंच गयी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम सम्बंध थे। शादी के रास्ते में अड़चन देख लोकलाज के भय से दोनों ने मौका पाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किये गये है।