8वीं शादी के बाद खुला राज: 7 शादियां कर चुका था पति, पत्नी ने महिला आयोग से मांगी मदद

Jagannath Prasad
2 Min Read

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने सात शादियां करने के बाद आठवीं शादी भी कर ली, लेकिन इस बार उसकी पोल खुल गई। आठवीं पत्नी से मारपीट के बाद जब मामला सामने आया तो उसकी पिछली करतूतों का खुलासा हुआ। अब पीड़ित महिला ने न्याय के लिए बिहार राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

शादी के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न

यह घटना पटना के अनीसाबाद की एक महिला से जुड़ी है, जिसका विवाह 14 दिसंबर 2024 को कैमूर जिले के मोहनिया निवासी राकेश कुमार से हुआ था। शादी के ठीक बाद ही राकेश ने अपनी पत्नी से दुर्व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित महिला का आरोप है कि 12 जनवरी 2025 को राकेश ने उसे जिंदा जलाने की भी कोशिश की।

See also  UP News: 45 साल की बीजेपी नेत्री 30 साल के कांस्टेबल के संग हुई फरार

पंचायत में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

जब पीड़िता ने इस मामले को गांव की पंचायत में उठाया, तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया। गांव वालों ने बताया कि राकेश पहले ही सात शादियां कर चुका है और वह एक धोखेबाज है। इस खुलासे के बाद पीड़िता ने 2 जुलाई 2025 को बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा देवी ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। आयोग ने आरोपी राकेश को दो बार तलब किया, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। अब आयोग ने कैमूर के एसपी को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

See also  Wife Swapping : पत्नी की अदला-बदली और अप्राकृतिक संबंध की दुःख भरी कहानी, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

पीड़िता का कहना है कि उसने पहले भी मोहनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने बताया कि वह पत्रकारिता में डिप्लोमा कर चुकी है और आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही है। महिला ने कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, वह अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

 

 

 

 

 

See also  Wife Swapping : पत्नी की अदला-बदली और अप्राकृतिक संबंध की दुःख भरी कहानी, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement