Arto ने दरोगा को लिटा-लिटा कर ठोका, वीडियो वायरल… डीएम ने दिए जांच के आदेश

admin
By admin
1 Min Read

1 अक्टूबर को जब सारा राज्य और राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित पूरा तंत्र अहिंसा के पुरोधा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर के पूर्व दिवस पर सम्पूर्ण राज्य मे स्वच्छता अभियान मे लगा हुआ था।

वहीं “Arto हरिद्वार रत्नाकर सिंह” द्वारा अपनी हिंसक प्रवर्ती का परिचय देते हुए si प्रवर्तन मुकेश वर्मा जो की राज्य आंदोलनकारी और उम्रदराज भी हैं, को जमीन पर लिटाकर लात-घुसों से पिटाई की!

अपने जूनियर कर्मचारियों से rto परिसर में खुलेआम मारपीट, गंदी गन्दी गालिया और देख लेने की धमकी दी गई, जबकि वहाँ पर महिला अधिकारी और कई कर्मचारी व आम लोग थे।

See also  Agra News : संत पैट्रिक चर्च का 175वां स्थापना दिवस मनाया गया

वही मामले पर डीएम धीराज गर्ब्याल ने घटना का संज्ञान लेते हुए एडीएम को जांच करने के निर्देश दिए।

See also  आगरा: अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल खाई में घुसी, युवक की मौत
Share This Article
1 Comment