बीजिंग। दोस्तों द्वारा धोखा देने के कई मामले सामने आते रहते है। वैसा ही एक मामला चीन में सामने आया है। एक बेस्ट फ्रेंड की पत्नी ने ही ऑलाइन अफेयर के नाम पर साल भर में लाखों रुपये ऐंठ लिए। धोखा खाए शख्स ने बेस्ट फ्रेंड की पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
सूचना के मुताबिक चीन के हेनान प्रांत के रहने वाले ज्हो म्यांमार में रहते हैं और वहां तरबूजों का व्यापार करते हैं. काफी वक्त से वो शादी करने का प्लान कर रहे थे पर उन्हें कोई लड़की नहीं मिल रही थी. सालों से म्यांमार में रहने के बावजूद भी वो चीन में अपने बेस्ट फ्रेंड जियाओ ली से जुड़े हुए थे। पिछले साल उन्होंने जियाओ को बताया था कि बिजनेस अच्छा चल रहा है और अब वो शादी करने के लिए भी तैयार हैं। तब जियाओ ने उनसे बोला था कि उनकी पत्नी की एक महिला मित्र है जो सिंगल है और वो उनके लिए उपयुक्त होगी। पत्नी के जरिए उस महिला मित्र से बातचीत करवाने का भी भरोसा जियाओ ने दिलवा दिया था। दोनों ने बातें की, उनके बीच सामंजस्य बन गया और दोनों ऑनलाइन रिलेशनशिप में आ गए।
कुछ दिनों बाद अचानक लड़की का असली रंग नजर आने लगा। उसने एक दिन फोन पर ज्हो से कहा कि उनके भाई का एक कंस्ट्रक्शन साइट पर एक्सिडेंट हो गया है और उनके इलाज के लिए उन्हें 60 हजार रुपयों की जरूरत है. ज्हो ने उन्हें वो रुपये दे दिए। पर फिर लड़की ने अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कह कर रुपये मांगे। इस तरह उसने 1 साल के अंदर 9 लाख से ज्यादा रुपये ज्हो से ऐंठ लिए।
ज्हो उससे प्यार करने लगा था, इसलिए वो रुपये देता भी गया। कुछ वक्त बाद जब उसने अपने दोस्त जियाओ को बताया कि उसका रिश्ता अच्छा चल रहा है और वो चीन आकर लड़की से शादी करना चाह रहा है तब उसके दोस्त ने बताया कि वो लड़की असल में है ही नहीं, उसकी पत्नी ही वो लड़की बनकर ज्हो से बात करती थी। हाल ही में उसे इस बात का पता चला और पत्नी उसे छोड़कर भाग गई है। ये सुनकर ज्हो आगबबूला हो गया और उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसे पैसा देने पर राजी हो गया। लेकिन जब पैसा नहीं लौटा पाया तो उसकी पुलिस में जानकारी दे दी।