ताबूत में सोने की शौकीन लड़की, बचपन से थी ये ख्वाहिश

Honey Chahar
2 Min Read

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली एक लड़की ने अपनी अजीबोगरीब आदत से सबको हैरान कर दिया है। लड़की का नाम सेड स्पाइस है और वह टिकटॉक पर काफी लोकप्रिय है। सेड स्पाइस ने अपने टिकटॉक वीडियो में बताया कि वह अपने बेडरूम में एक असली ताबूत में सोती है।

सेड स्पाइस ने बताया कि वह बचपन से ही ताबूत में सोने का सपना देखती थी। जब वह 14 साल की थी, तो उसने अपने माता-पिता से इस बारे में बताया था, लेकिन उन्होंने उसे मना कर दिया था। अब सेड स्पाइस ने खुद ही एक ताबूत खरीद लिया है और वह उसमें सोती है।

See also  पति बना शैतान: पत्नी को नरक में उतारा, 50 लोगों से पत्नी का 10 साल तक कराया दुष्कर्म; ऐसे खुला मामला

सेड स्पाइस के ताबूत की लंबाई 6 फीट 8 इंच है। इसमें 4 इंच का मेमोरी फोम है, इसलिए सोना काफी आरामदेह होता है। सेड स्पाइस का कहना है कि वह ताबूत में सोने से बुरी चीजों से बच जाती है। वह कहती है, “मुझे लगता है कि ताबूत में सोने से मुझे सुरक्षा महसूस होती है।”

सेड स्पाइस की आदत को देखकर कई लोग हैरान हैं। कुछ लोग इसे अजीब मानते हैं, तो कुछ लोग इसे मजेदार। हालांकि, सेड स्पाइस को अपनी आदत से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह कहती है, “मैं अपनी ज़िंदगी जीने के लिए स्वतंत्र हूं और मैं ऐसा ही करूंगी।”

See also  मंडप में बैठी दुल्हन को लेकर फरार हुआ प्रेमी, परिजनों ने दोनों को पकड़ा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement