शादी के नाम पर ठगी का गोरखधंधा: प्यार में फंसाकर रचाईं 4 शादियां, फिर दहेज केस से ऐंठती थी पैसे, मां-बेटी की ठगी का पर्दाफाश

Faizan Khan
4 Min Read
शादी के नाम पर ठगी का गोरखधंधा: प्यार में फंसाकर रचाईं 4 शादियां, फिर दहेज केस से ऐंठती थी पैसे, मां-बेटी की ठगी का पर्दाफाश

रायपुर: रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी के नाम पर कई युवकों को ठगने का गोरखधंधा चलाया। पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि नाम की यह महिला सोशल मीडिया पर बायोडाटा भेजकर लड़कों को अपने जाल में फंसाती थी और फिर शादी के बाद दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर उनसे पैसे ऐंठ लेती थी। इस पूरे कांड में उसकी मां गायत्री देवांगन भी शामिल थी।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

शुभम देवांगन (बदला हुआ नाम) नाम के एक युवक को शादी के कुछ महीनों बाद अपनी पत्नी पूजा पर शक हुआ। उसने पुलिस और कोर्ट की मदद ली, जिसके बाद मुजगहन थाने में पूजा और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

See also  हैवानियत : शराबी पति ने पहले टीचर पत्नी की चाकू से काटी फिर शरीर पर किए कई वार, उसके बाद

शादी का झांसा और फिर प्रताड़ना

शुभम ने बताया कि उसकी शादी मई 2023 में पूजा देवांगन से हुई थी। पूजा मूल रूप से आरंग की रहने वाली है। सोशल मीडिया के एक ग्रुप में उसका बायोडाटा आया था। शुभम के परिवार वालों ने पूजा से संपर्क किया। धीरे-धीरे पूजा और शुभम के बीच बातचीत होने लगी। इस दौरान पूजा ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और जल्दी शादी की जिद करने लगी।

शादी के कुछ महीने बाद पूजा ने शुभम से दूरियां बनानी शुरू कर दीं। वह घर में विवाद करने लगी और अलग रहने की जिद करने लगी। परेशान होकर शुभम रायपुर से अंबिकापुर शिफ्ट हो गया। वहां शुभम एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। इसके बाद पूजा ने अपने मायके जाने की जिद की और लंबे समय तक वहीं रही।

See also  Crime News: ATM लूट की घटना का खुलासा तीन बदमाश गिरफ्तार 11:30 लाख रुपए बरामद हुए

दहेज और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

शुभम का आरोप है कि पूजा ने विवाद के बाद पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाई। उसने शुभम और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। शुभम ने भी मुजगहन थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पारिवारिक विवाद होने के कारण मामला 2024 में कोर्ट में चला गया।

5 लाख के गहने लेकर फरार

विवाद के दौरान पूजा देवांगन ने शुभम के घर में रखे करीब 5 लाख रुपये के गहने लॉकर से निकाल लिए। इनमें शुभम की मां के जेवर भी शामिल थे। इसके बाद वह गहने लेकर अपने मायके चली गई। शुभम को शक होने पर उसने पूजा के बारे में जांच-पड़ताल की।

जांच में पता चला कि पूजा देवांगन ने 2015 से लेकर 2023 के बीच अलग-अलग लड़कों से 4 शादियां की हैं। उसने उमेश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन और लोकनाथ देवांगन से भी शादी की है। आरोप है कि पूजा ने अपने पहले पतियों को तलाक भी नहीं दिया है और खुद को कुंवारी बताकर शुभम से शादी कर ली।

See also  रोडवेज बस में यात्रा कर रहे तीन युवक जहरखुरानी के शिकार

पुलिस कर रही है जांच

कोर्ट ने करीब 8 महीने की सुनवाई के बाद पुलिस को पूजा और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मुजगहन थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उस पर षड्यंत्र कर धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दूसरे पीड़ितों से भी बयान ले रही है। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।

See also  SP सुरक्षा में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment