13 हजार रुपये का एक नींबू , खरीदने के लिए लगी लंबी कतार, ऐसा क्या खास है जानिए

Raj Parmar
3 Min Read
13 हजार रुपये का एक नींबू , खरीदने के लिए लगी लंबी कतार, ऐसा क्या खास है जानिए

एक नींबू की कीमत अधिकतम कितनी हो सकती है, यदि आप सब्जी भाजी खरीदने के लिए बाजार जाते होंगे तो आपको अच्छे से पता नहीं होगा. नहीं भी जाते होंगे तो सहज ही अनुमान लगा सकते हैं. लेकिन तमिलनाडु में एक नींबू की इतनी कीमत होगी, आप कभी अंदाजा भी नहीं लगा सकते. जी हां, इस नींबू की कीमत 13 हजार रुपये लगी है. इसके बाद भी इस नींबू को खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी कतार है.

दरअसल, यह एक खास नींबू है और इसका इस्तेमाल तमिलनाडु के इरोड जिले के एक गांव के मंदिर में अनुष्ठान के लिए हुआ था. इस अनुष्ठान के बाद नींबू की नीलामी हुई. इसमें खुली बोली लगाई गई और दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया. आखिरी बोली थंगराज नाम के श्रद्धालु ने 13 हजार रुपये की लगाई. इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने यह राशि जमा कराने के बाद वह नींबू थंगराज को सौंप दिया है.मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक इस नीलामी में एक चांदी की अंगूठी और चांदी का सिक्का भी रखा गया था.

See also  "पापा जी प्लीज फोन दिला दो ना..." दामाद की जिद पर ससुर ने दिया नया फोन, फिर वही दामाद सास को लेकर हुआ फरार

अंगूठी के लिए लगी 42 हजार की बोली

इसमें अंगूठी की बोली 42 हजार 100 रुपये लगी, वहीं सिक्के के लिए आखिरी बोली 35 हजार तक गई थी. बता दें कि तमिलनाडु के अलग अलग मंदिरों में होने वाले अनुष्ठान के बाद फलों और अन्य सामग्रियों को नीलाम करने की परंपरा है. दरअसल सामग्रियां तो कम होती है, लेकिन उन्हें अपने घर में सहेज कर रखने की चाहत रखने वालों की संख्या ज्यादा हो जाती है.ऐसे में मंदिर प्रबंधन खुली बोली लगवाता है और आखिरी बोली लगाने वाले व्यक्ति को वह सामग्री दे दी जाती है. वहीं इससे होने वाली आय को मंदिर के विकास आदि में खर्च किया जाता है.

See also  भाभी को देवर ने कॉलगर्ल बनाया, ससुराल में धरने पर बैठी पीड़िता

2.36 लाख में बिके थे 9 नींबू

अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल तमिलनाडु के ही विलुप्पुरम जिले में विराजमान भगवान मुरुगन के मंदिर में अनुष्ठान हुआ था. इस अनुष्ठान में भगवान मुरुगन को 9 नींबू चढ़ाए गए थे. अनुष्ठान संपन्न होने के बाद इन नींबुओं की नीलामी हुई और यह नीलामी 2.36 लाख रुपये में छूटी थी. इसमें भी मुख्य अनुष्ठान में शामिल एक नींबू के लिए एक श्रद्धालु ने 50 हजार 500 रुपये चुकाए थे.

See also  ससुर पे आया बहू का दिल ! 70 साल के ससुर पर आया 28 साल की बहू का दिल, जमाने की जंजीरों को तोड़ किया ये काम
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement