व्हाट्सएप पर तीन बार लिखा ‘कुबूल है’, साथ रहने की जिद पर अड़े 12वीं के बच्चे

Faizan Khan
3 Min Read
व्हाट्सएप पर तीन बार लिखा 'कुबूल है', साथ रहने की जिद पर अड़े 12वीं के बच्चे

मुजफ्फरपुर: मोबाइल पर तलाक की खबरें तो आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन अब व्हाट्सएप पर निकाह कुबूल कर साथ रहने की जिद पर अड़े एक स्कूली छात्र-छात्रा का मामला सामने आया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में इंटर में पढ़ने वाले लड़के और लड़की ने व्हाट्सएप चैट पर एक दूसरे को तीन-तीन बार ‘कुबूल है’ बोलकर खुद को शादीशुदा मान लिया है. इतना ही नहीं, लड़का तो उसे अपनी बीवी मानकर घर परिवार से विरोध कर उसे साथ रहने की जिद पर अड़ा हुआ है.

अभी दोनों के इंटर के एग्जाम चल रहे हैं, लेकिन मामला इतना सीरियस हो गया है कि दोनों के परिजन इस चैट वाले निकाह को लेकर पुलिस की मदद मांग रहे हैं. उन्होंने पुलिस से इन दोनों को समझाने की गुहार लगाई है. मुजफ्फरपुर नगर थाने में रविवार को प्यार में पागल लड़के ने दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. फिलहाल थाने आए परिजनों के आग्रह पर लड़के को काफी समझाया गया है. वह प्रेमिका से किसी भी कीमत पर निकाह करने की जिद पर अड़ गया. लड़का पंकज मार्केट का निवासी है, जबकि प्रेमिका बोचहां थाना क्षेत्र की है.

See also  UP Police विभाग में तैनात ससुर की बहू पर गंदी नजर, बात नही बनी तो मांग रहा है क्रेटा कार

लड़के ने बताया कि वह लड़की के साथ दो सालों से रिलेशन में है. उसने दावा किया कि प्रेमिका ने व्हाट्सएप पर तीन बार ‘कुबूल’ लिखवाकर खुद को उसकी पत्नी मान लिया है. इसकी जानकारी जब दोनों के परिवार को हुई, तब परिवार वाले विरोध करने लगे और दोनों का मोबाइल छीन लिया. अभी दोनों की इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की बहुत कोशिश की, लेकिन परीक्षा के लिए लड़की के साथ हर दिन उसके परिजन आते हैं. इससे लड़का परेशान हो गया और सनकी जैसी हरकत करने लगा.

लड़के की बहन ने नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. उसका कहना था कि उसका भाई प्यार में इस कदर पागल हो चुका है कि उसने अपने माता-पिता और पूरे परिवार से दूरी बना ली है. पुलिस की उसे घंटों समझाने की कोशिश, पर वह नहीं माना. पुलिस ने लड़के को थाने बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की. इसमें लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट मिले. मालूम हुआ कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं, लेकिन लड़की उसे पति मानकर उसके लिए सिंदूर लगाती थी. कई बार वे घर से छुपकर मिलते थे. फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से बातचीत कर शांत करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पुलिस परिजनों की लिखित शिकायत का इंतजार भी कर रही है, जिसके बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी.

See also  40 के पार हो गई ये TV की मशहूर हस्तियां, आज भी हैं सिंगल, जानिए क्यों नहीं की शादी?
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment