पोर्न स्टार्स ने बताया क्या होता है शूटिंग खत्म होने के बाद? इंडस्ट्री के Dark सीक्रेट्स का खुलासा

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

भारत में पोर्न फिल्मों (Indian Porn Industry) को देखने वाला सबसे बड़ा वर्ग युवा है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा एडल्ट मूवीज (Adult Movies) भारत में देखी जाती है। इस इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि इसमें अथाह पैसा है। इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहे लोग पैसों की तंगी से नहीं गुजरते। लेकिन कई बार चीजें जैसी दिखाई देती है वैसी होती नहीं है। बीते कुछ समय से इस इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। ज्यादातर की मौत के बाद खुलासा हुआ कि वो डिप्रेशन में थे। आखिर जब इस इंडस्ट्री में इतना पैसा है तो फिर एक्टर्स डिप्रेशन में क्यों चले जा रहे हैं?

30 जून को 31 साल की डेहलिया स्काई (Dahlia Sky) लॉस एंजिलिस में अपनी कार में मृत पाई गई थी। उसके सिर पर गोली लगी थी. बताया गया कि उसने खुद को शूट किया था। जांच में पुलिस ने पाया कि वो डिप्रेशन में थी। उसे ब्रेस्ट कैंसर था वो भी फोर्थ स्टेज में। एडल्ट फिल्में बनाने वाले हंस ने बताया कि पोर्न फिल्मों में काम करना आपको डिप्रेशन में डालता है। आपके पास पैसे तो बहुत होते हैं लेकिन आप अकेले पड़ जाते हैं. कोई दोस्त नहीं और परिवार का साथ भी छूट जाता है।

पिछले महीने लॉस एंजिलिस में ही अमेरिकी पोर्न स्टार डकोटा स्काई (Dakota Skye) ने भी अपने घर में सुसाइड कर लिया था. वो भी अपनी निजी जिंदगी में परेशान चल रही थी। इसके अलावा एक फोटोशूट की वजह से उसे ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा था। ये सब वो बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या कर ली। डकोटा की करीबी दोस्त ने द सन को दिए इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में कई तरह के चैलेंज हैं। आपको कई तरह से नीचा भी दिखाया जा सकता है. ऐसे में आप कह नहीं सकते हैं कि किसके मन में क्या चल रहा है। कैमरे के बंद होने के बाद प्रोड्यूसर से लेकर लाइट बॉय तक क्या कमेंट कर दे कहा नहीं जा सकता।

7 जुलाई को रशियन पोर्न एक्ट्रेस क्रिस्टीना लिसिन (Kristina Lisina) बाइसवे फ्लोर से गिरकर मर गई. कुछ समय पहले ही उसने नए प्रेमी के साथ मूव इन करने के बाद पोर्न इंडस्ट्री से अलविदा कर दिया था। ऐसे में अचानक उसकी मौत ने सबको हैरान कर दिया। क्रिस्टीना के दोस्तों ने बताया कि इस मौत के पीछे कई राज हैं जो शायद उसके साथ ही चले गए। लेकिन ये साफ़ है कि इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी उसे कई ताने सुनने को मिल रहे थे जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी। इन सभी केसेस में ये तो कॉमन है कि पोर्न इंडस्ट्री के अंदर की दुनिया उतनी चमकीली नहीं है जितनी दिखती है। अंदर काफी डिप्रेशन भरा पड़ा है जो एक्टर्स को जान देने पर मजबूर कर रहा है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment