सुशासन तिहार में हंगामा! 8 कुंवारों ने सरकार से मांगी ‘सरकारी दुल्हन’! पढ़ें, किसने क्या फरमाया!

Raj Parmar
3 Min Read
सुशासन तिहार में हंगामा! 8 कुंवारों ने सरकार से मांगी 'सरकारी दुल्हन'! पढ़ें, किसने क्या फरमाया!

गरियाबंद (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर चल रहे सुशासन तिहार 2025 में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए समाधान पेटी रखी गई है, जिसमें लोग अपनी शिकायतें और आवेदन डाल रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसे आवेदन भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर अधिकारी भी हैरान हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला आवेदन 8 युवकों ने सरकार से किया है।

इन युवकों ने गरियाबंद जिला प्रशासन से सीधे-सीधे दुल्हन दिलाने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि वे अकेलेपन से लड़ते-लड़ते थक चुके हैं और उन्हें कोई लड़की नहीं मिल रही है। इनमें से एक युवक, राजिम नगर पंचायत के ब्रम्हचर्य वार्ड निवासी 36 वर्षीय चंदन साहनी ने तो अपने आवेदन में यहां तक लिख दिया है कि उसे विधवा, तलाकशुदा या फिर किसी अनाथ गरीब घर की कन्या भी जीवनसाथी के रूप में स्वीकार्य है। चंदन ने बताया कि वह अकेला रहता है और जीवन गुजारने के लिए एक সঙ্গिनी की तलाश में बहुत थक चुका है, इसलिए उसने सरकार से उम्मीद लगाकर यह मांग की है।

See also  अजीबोगरीब मामला: SP के पास पहुंची मुर्गा चोरी की शिकायत, CM हेल्पलाइन में भी फरियाद लगा चुके हैं दंपत्ति

सिर्फ चंदन ही नहीं, बल्कि अन्य युवकों ने भी अपनी परेशानी बताते हुए कहा है कि गरीबी के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही है। फिंगेश्वर ब्लॉक की चैत्रा पंचायत के एक अन्य युवक ने भी इसी तरह की मांग की है। राजिम के वार्ड नंबर 14 पर्थरा के रहने वाले प्रदीप निर्मलकर ने लिखा है कि वह गरीब परिवार से है और उसे शादी करने की योजना का लाभ उठाना है, क्योंकि गरीबी के कारण वह शादी नहीं कर पा रहा है। इसी तरह, गरीबी के कारण बेटी की शादी नहीं होने पर संतोष साहू ने कन्या विवाह योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है।

See also  दुबई की मैडम ने देशभर में सैकड़ों लोगों से करोड़ों का किया है खेला

युवकों की इस अनोखी मांग पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय ने जानकारी दी कि अब तक ऐसे कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें कुछ युवकों ने विवाह हेतु आर्थिक सहायता भी मांगी है। उन्होंने यह भी बताया कि दुल्हन की मांग करने वाले युवकों को समझाया गया है कि ऐसी निजी समस्याओं का समाधान सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर ही किया जाना चाहिए, हालांकि प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण से इस पर भी विचार कर रहा है। इन अजीबो-गरीब आवेदनों की खबर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

See also  गर्लफ्रेंड को लगातार 10 मिनट तक किया ‎किस तो शख्स हो गया......जानिए
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement