मुजफ्फरपुर । जिले के महिला थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि शादी के दो साल बाद भी उसके पति ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए।
पीड़िता वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 31 मई 2021 को मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हुई थी।
महिला का कहना है कि शादी के बाद वह अपने ससुराल चली गई। लेकिन शादी के दो साल बाद भी उसके पति ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। जब उसने अपने पति से इस बारे में बात की तो वह गाली-गलौज और मारपीट करने लगा।
महिला का यह भी आरोप है कि जब उसने मायके जाने की बात की तो उसके पति ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह जान बचाकर वह मायके आ गई।
महिला ने अपनी शिकायत में पति के अलावा छह अन्य लोगों को भी नामजद किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं 341, 323, 498A, 379, 504, 506, 34 में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।