दो प्रेमियों के साथ कमरे में थी बहू, सास ने दरवाजे पर लगाया ताला, उसके बाद …..

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

पति काम की तलाश में विदेश गया हुआ था. पत्नी का इस दौरान अपने मायके आना-जाना ज्यादा होने लगा. इस बीच उसके मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गए. महिला उन्हें घर भी बुलाने लगी. उसने अपने दोनों प्रेमियों (lovers) को ससुराल में भी बुला लिया.

तीनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में महिला की सास ने देख लिया. फिर पुलिस को बुलाकर तीनों के उनके हवाले कर दिया और केस दर्ज कराया. हैरान करने वाला यह मामला यूपी के महराजगंज जिले के थाना क्षेत्र के गांव का है.

यहां पर रहने वाले परिवार के युवक की शादी पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती से हुई थी. शादी के बाद युवक रोजगार के लिए सऊदी अरब चला गया. पति के विदेश जाने के चलते उसकी पत्नी का अपने मायके में आना-जाना ज्यादा होने लगा. इस दौरान उसका मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गया. महिला उनसे मिलने के लिए मायके लगातार जाने लगी.

See also  इश्क का खुमार: प्यार में पागल 2 बच्चों की मां जेठ के साथ हुई फरार

प्रेमियों को मिलने बुलाया ससुराल

महिला ने अपने दोनों प्रेमियों (lovers) को मिलने के लिए ससुराल बुलाया हुआ था. वह उनके साथ कमरे में मौजूद थी. तभी महिला की सास वहां पहुंच गई. कमरे से आ रही आवाजों को सुन कर जब उसने झांका तो उसके होश ही उड़ गए. सास ने देखा कि बहू दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी.

सास ने लगाया कमरे का ताला बुलाई पुलिस

इसके बाद सास ने कमरे का ताला लगाकर तीनों को बंद कर दिया और डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया. पुलिस जब गांव पहुंची. महिला ने सारी बात पुलिस को बताई. पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा खोला गया. बहू और दोनों युवकों को सास ने पुलिस के हवाले कर दिया.

See also  सड़क पर उतारा इश्क का भूत: सरपंच पति को पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ये है पुलिस का कहना

मामले पर जानकारी देते हुए महिला ने अपनी बहू के खिलाफ शिकायत की है. बहू दो युवकों के साथ आपत्तिनजक हालत में थे. मामले में शांति भंग की कार्रवाई की गई है. जांच की जा रही है.

See also  सड़क पर उतारा इश्क का भूत: सरपंच पति को पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment