पति बना शैतान: पत्नी को नरक में उतारा, 50 लोगों से पत्नी का 10 साल तक कराया दुष्कर्म; ऐसे खुला मामला

Aditya Acharya
2 Min Read

एक फ्रांसीसी शख्स ने अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर 50 से अधिक अन्य लोगों के साथ दुष्कर्म करवाया। 71 वर्षीय आरोपित का नाम डोमिनिक पेलिकाट है। वहीं अब अपनी पहली गवाही में डोमिनिक ने अपने खिलाफ सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट में कहा कि मैं इस कमरे में मौजूद अन्य लोगों की तरह ही दुष्कर्मी हूं। पति बना शैतान: पत्नी को नरक में उतारा, 50 लोगों से पत्नी का 10 साल तक कराया दुष्कर्म; ऐसे खुला मामला

एविग्नन, फ्रांस: दक्षिण फ्रांस में अपनी पत्नी को नशीले पदार्थ देकर दर्जनों पुरुषों के साथ दुष्कर्म कराने के आरोपी 71 वर्षीय डोमिनिक पेलिकाट ने अदालत में अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं।

See also  जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पेलिकाट ने मंगलवार को अदालत में कहा, “मैं इस कमरे में मौजूद अन्य लोगों की तरह ही दुष्कर्मी हूं।” उसने अपनी पत्नी और बच्चों से माफी मांगी।

दशक तक चला दुष्कर्म का सिलसिला

यह मामला पिछले एक दशक से चल रहा था। पेलिकाट अपनी पत्नी को नशीले पदार्थ देकर बेहोश कर देता था और फिर अपने दोस्तों और परिचितों को उसके साथ दुष्कर्म के लिए बुलाता था। पुलिस ने इस मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 15 ने दुष्कर्म का अपराध स्वीकार किया है।

पत्नी का बयान

पीड़िता ने अदालत में बताया कि वह इस बात से स्तब्ध है कि उसका पति ऐसा कर सकता था। उसने कहा, “50 साल तक मैं एक ऐसे आदमी के साथ रही, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कर सकता है।”

See also  Agra Crime News: युवक की हत्या कर सरसों के खेत में फेंका शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

आरोपी अपनी पत्नी से खुश नहीं था

पेलिकाट ने अपनी पत्नी के बारे में कहा कि वह इसकी हकदार नहीं थी। हालांकि, उसने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी से बहुत खुश था।

See also  UP News: दुपट्टे से लटके मिले दो युवतियों के शव; दोनो आपस में थी सहेली; क्या है इनकी मौत का रहस्य: खुदकुशी या हत्या?
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.