पति ने संबंध नहीं बनाए तो पत्नी ने लगा ली फांसी‚ सुसाइड नोट में किया खुलासा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट (Suicide note) मिला था। इसमें महिला ने शादी के बाद तीन साल तक पति से संबंध नहीं बनाने (not having sex) की बात लिखी है। साथ ही लिखा है कि इस प्रताड़ना से तंग आकर मैं मर रही हूं। इस आधार पर आरोपी को ढाई साल बाद पकड़ा गया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ कैंप हिर्री माइंस निवासी पूजा यादव (25) पत्नी नागेंद्र यादव ने 21 सितंबर 2021 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस बीच, अगले दिन पुलिस ने घर से क्षत-विक्षत हालत में एक सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें पूजा ने लिखा था कि शादी के तीन साल बाद भी वह दाम्पत्य सुख से वंचित है।

See also  होटल में छापा, 8 लड़के और 3 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं

हस्तलेखन विशेषज्ञ द्वारा की गई जांच
पुलिस ने बताया कि महिला के बच्चे भी नहीं थे। पति से शारीरिक सुख न मिलने से प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया। पुलिस ने यह पत्र लिखावट की जांच के लिए रायपुर भेजा था। इसकी पड़ताल में पता चला कि यह पत्र पूजा ने लिखा है। इस आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  Agra News: सदर के मंगल बाजार में चेन स्नेचिंग की वारदात, भाजपा नेता की भाभी को लूटा, सीसीटीवी में कैद
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment