व्यवस्थाओं को लेकर दिखे सांसद नाराज, डीएम को लिखेंगे पत्र
आगरा। पूरा जनपद कोरोनावायरस की महामारी से परेशान है वही गोवंश की ओर भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इसी को लेकर फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर चीत खेरागढ़ की गौशाला में गायों के लिए मंगलवार को भूसा लेकर पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला की व्यवस्था देखी। जिनमें खामियां होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखेंगे।
कोरोना वायरस की महामारी से जनता परेशान है इस दौर मैं फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर लगातार गरीबों की मदद करने के साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलाने का प्रयास कर रहे हैं । अब उन्होंने गोवंश की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है इसी क्रम में वह चीत खेरागढ़ की गौशाला में मंगलवार को भूसा लेकर पहुंचे जहां व्यवस्था देख कर नाराजगी व्यक्त की। अग्र भारत समाचार पत्र के संवाददाता से दूरभाष पर बात करते हुए सांसद ने कहा कि गौशाला में लगभग 400 गोवंश है जब कि यहां दो कर्मचारी तैनात है जिसके कारण गोवंश की बुरी स्थिति है।
उन्होंने कहा कि अभी इस गौशाला का हाल देखा है अब अन्य गौशालाओं की स्थिति वह देखेंगे क्योंकि गौशालाओं में लगातार जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके चलते गोवंश परेशान हैं। सांसद ने कहा कि गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर वह शीघ्र ही जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुधार करने के निर्देश देंगे। ध्यान रहे यह गौशाला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में संचालित है । जिसमें सिर्फ 2 कर्मचारी तैनात करके मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। अब देखना होगा कि सांसद राजकुमार चाहर गौशालाओं में लगातार बरती जा रही लापरवाही मैं कितना सुधार करवा पाते हैं फिलहाल गौशालाओं का संचालन करने वाले अधिकारी गोवंश पर सरकार की मंशा के
अनुसार ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
गौशाला में रोज खर्च होते हैं 13500 रुपए
आगरा। जब चीत खेरागढ़ गौशाला की अव्यवस्थाओं के बारे में उप पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केदार नाथ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गौशाला में 430 सौ गाय हैं जिन पर रोजाना 13 हजार 500 रुपये खर्च होते हैं। उनका कहना था कि यहां 6 कर्मचारी है जिसमें सफाई कर्मचारी के अलावा 4 कर्मचारी गायों को चारा खिलाते हैं। उन्होंने गौशाला में अव्यवस्थाओं के आरोप को खारिज कर दिया ।