जैन समाज ने लगाया रक्तदान शिविर
सांसद ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ
भगवान महावीर जयंती के कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ
आगरा। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के बाद भी भगवान महावीर जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजन श्री संघ ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ सांसद ने करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। वहीं उन्होंने अब लॉक डाउन पर सख़्ती करने की बात भी कही। उन्होंने निजामुद्दीन की जमात में शामिल हुए लोगों को भी चेतावनी दी कि वह अपनी कब्र के साथ ही पड़ोसी की कब्र न खो दें यदि उनमें कोरोनावायरस के लक्षण है तो वह तुरंत अपने आप अपना चेकअप करवा ले।
लोक डाउन के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है जिसके चलते अस्पतालों में भर्ती विभिन्न रोगों के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजन श्री संघ के द्वारा मदिया कटरा स्थित मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने जियो और जीने का संदेश देते हुए रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने संघ के पदाधिकारीयो को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है। वहीं उन्होंने कहा कि लोक डाउन के दौरान देखा जा रहा है कि लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं जिसके चलते अब लॉक डाउन में सख़्ती करनी होगी जिससे कि कोरोना वायरस की महामारी को रोका जा सके। सांसद ने निजामुद्दीन की जमात में शामिल हुए लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण है वह स्वयं जाकर अपनी जांच करा ले अन्यथा की स्थिति में वह स्वयं के साथ साथ अपने परिवार को पड़ोसियों का डेथ वारंट दिलाने में सहयोगी बनेंगे।
शिविर के दौरान श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजन श्री संघ के पदाधिकारियों के अलावा सहयोगी आगरा विकास मंच एवं महावीर जैन सेवा संगठन के पदाधिकारियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा था। इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया। वही सांसद एसपी सिंह बघेल ने रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन किया। संघ के पदाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं राजीव जैन ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि यह भगवान महावीर स्वामी के जन्मदिन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत है इससे उन गरीब असहाय व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है जो रक्त की कमी से मृत्यु के मुंह में चले जाते हैं। उनका कहना था कि भगवान महावीर स्वामी ने जिओ और जीने दो का संदेश दिया था उसी का हम सब पालन करते हुए जनसेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। इस दौरान इनके अलावा अध्यक्ष राजकुमार जैन, सुनील जैन, महेंद्र जैन, निखिल चोरड़िया, शरद चोरड़िया, विमल जैन, राजीव जैन, विपिन जैन, विनय जैन एवं जीवन रक्षक के अतिक जैन के अलावा कीर्ति जैन व अंकिता जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वही मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी के हाथ सैनिटाइजर कराए जा रहे थे। इस मौके पर ब्लड बैंक के निदेशक ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान विभिन्न रोगों से बीमार लोगों के लिए रक्त की जरूरत है जिसमें थैलेसीमिया ऐसी बीमारी है जिसमें बच्चों को जल्दी-जल्दी रक्त की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि आज जैन समाज ने रक्तदान करके सराहनीय कार्य किया है जिनका वह तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। उनका कहना था इसी तरह लॉक डाउन के दौरान अन्य संस्थाएं भी रक्त दान करें तो निश्चित ही हजारों मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर ब्लड बैंक के स्टाफ मनीष चंद्र, मुनीश, विमल अवस्थी, संजय सिंह, अजय गुप्ता, प्रेम सिंह दरोगा, दीक्षा एवं वीरेंद्र यादव का पूर्ण सहयोग रहा।
मौत के परवाने पर दस्तखत ना करें
निजामुद्दीन की जमात में शामिल हुए लोगों मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने जमात में शामिल हुए लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि वह शीघ्र ही कोरोना वायरस की जांच करा लें वहीं उन्होंने हिदायत दी कि जांच न होने की स्थिति में आप स्वयं एवं अपने पड़ोसी के मौत के परवाने पर दस्तखत कर रहे हैं जिसका खामियाजा पड़ोसी को भी उठाना होगा।
भूख से मौत हुई तो होगी FIR
सांसद एसपी सिंह ने आगरा के लिए मुख्यमंत्री द्वारा धनराशि अवमुक्त की जाने को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद में यदि भूख से किसी की मौत हुई तो वह प्रधान, राशन विक्रेता एवं खाद्य निरीक्षक के खिलाफ स्वयं एफ आई आर दर्ज कराएंगे। उनका कहना था कि जनपद में भरपूर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध है।
कालाबाजारी पर हो सख्त कार्रवाई
लॉक डाउन के दौरान देखा जा रहा है कि व्यापारियों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है जिस पर सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने साफ कहा कि कालाबाजारी पर अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करनी होगी अन्यथा शासन स्तर से अधिकारियों पर कार्यवाही करवाई जाएगी। वहीं उन्होंने जिलाधिकारी व एसएसपी को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए धन्यवाद बोला।
चैरिटी करने वाले हैं धन्यवाद के पात्र
सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा भामाशाह का शहर है यही कारण है कि लॉक डाउन के दौरान लोग लगातार दान एवं चैरिटी कर रहे हैं जो कि धन्यवाद के पात्र हैं। वहीं उन्होंने दान करने वालों को फेसबुक पर फोटो डालने की बात कहते हुए कहा कि यह उन लोगों के लिए फोटो नसीहत है जो रात को 2:00 बजे तक फेसबुक पर दान व चैरिटी करने वालों के खिलाफ कटाक्ष करते रहते हैं।