6 महीने की गर्भवती, वतन वापसी का आदेश, फिर अचानक… गायब! भारत में पाक महिला के लापता होने से सनसनी

BRAJESH KUMAR GAUTAM
4 Min Read
पंजाब के गुरदासपुर जिले से गायब हुई 6 महीने की गर्भवती पाकिस्तानी महिला।

गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 6 महीने की गर्भवती पाकिस्तानी महिला अपने वतन वापस लौटने के सरकारी आदेश के बाद अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है। महिला का गायब होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का सबब बन गया है।

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया कायराना आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से आए हुए लोगों के वीजा रद्द करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के दायरे में गुरदासपुर में शादी करके रह रही यह महिला भी आ गई थी। पंजाब पुलिस ने महिला को सरकार के आदेश से अवगत कराते हुए तत्काल अपने वतन पाकिस्तान वापस लौटने के लिए कहा था। पुलिस ने चेतावनी भी दी थी कि यदि वह वापस नहीं लौटती है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

See also  कंडोम बना चुनाव चिन्ह! आंध्र में सियासी गर्मागर्म, टीडीपी-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

बताया जा रहा है कि महिला, जो शादी के बाद पहली बार मां बनने वाली है और छह महीने की गर्भवती है, इस आदेश से काफी परेशान थी। उसने भारत सरकार के गृह मंत्रालय से गुहार लगाते हुए अपने दीर्घकालिक वीजा (लॉन्ग टर्म वीजा) को मंजूर करने की अपील की थी, ताकि वह अपने पति और आने वाले बच्चे के साथ भारत में ही रह सके। हालांकि, उसकी इस अपील पर कोई फैसला आने से पहले ही वह अचानक गायब हो गई है।

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय थाना प्रभारी (SHO) कुलविंदर सिंह ने बताया कि भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तानी महिला को वापस अपने वतन जाने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि महिला ने शनिवार को पाकिस्तान लौटने की बात कही थी, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह वास्तव में पाकिस्तान गई है या नहीं। पुलिस फिलहाल इस मामले में आगे की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

See also  पश्चिम बंगाल में अडानी को झटका, 25,000 करोड़ का प्रोजेक्ट छिना

एक गर्भवती महिला का इस तरह अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े करता है। क्या वह डर के मारे कहीं छिप गई है? क्या उसे किसी तरह की कोई मदद मिली है या फिर कहीं कोई अप्रिय घटना घटित हुई है? महिला का गायब होना स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटना को गंभीरता से ले रही हैं। वीजा रद्द होने के बाद महिला का अचानक गायब हो जाना सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि कहीं महिला किसी गलत हाथों में तो नहीं पड़ गई है या फिर उसने जानबूझकर कानून से बचने के लिए यह कदम उठाया है।

See also  Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और बिहार में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक हुए महसूस

फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां गई है और उसकी मौजूदा स्थिति क्या है।

See also  कंडोम बना चुनाव चिन्ह! आंध्र में सियासी गर्मागर्म, टीडीपी-वाईएसआरसीपी आमने-सामने
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement