श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है। कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। वहीं, अनंतनाग जिले में सेना का ऑपरेशन जारी है। अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है।
कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके के वाड्डर बाला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस ठिकाने से दो एके-47, एक एके-56 राइफल, 16 एके मैगजीन, एके राइफल के 328 कारतूस, एक पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, पिस्तौल के तीन कारतूस, एक यूबीजीएल और चार यूबीजीएल राउंड बरामद किए गए हैं।
अनंतनाग में ऑपरेशन जारी
अनंतनाग जिले के कोकरनाग के जंगलों में सेना का ऑपरेशन जारी है। सेना ने इस ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी भी कुछ आतंकी जंगलों में छिपे हुए हैं। सेना ने ड्रोन से बमबारी की है और यहां रुक-रुक कर फायरिंग भी हो रही है।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
बता दें कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी और एक अन्य जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
