तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध लड्डू को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के आरोप लगे थे, वहीं अब एक महिला ने लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा करते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस दावे ने एक बार फिर से तिरुपति मंदिर प्रशासन और राज्य सरकार को घेर लिया है।
अमरावती। आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलने के आरोपों के बाद अब तंबाकू मिलने का एक नया दावा सामने आया है। तेलंगाना की एक महिला ने प्रसादम को लेकर आरोप लगाया है कि उसे लड्डू के अंदर कागज में लिपटे तंबाकू के टुकड़े मिले हैं, जिसका वीडियो भी उसने जारी किया है।
तेलंगाना की महिला ने वीडियो जारी कर लगाया गंभीर आरोप
खम्मम जिले के गोल्लागुडेम की निवासी डोंथु पद्मावती ने बताया कि 19 सितंबर को वह तिरुमाला मंदिर गई थी। वहां उसने अन्य भक्तों की तरह तिरुपति के लड्डू खरीदे। जब उसने लड्डू को तोड़ा, तो उसमें कागज के अंदर तंबाकू के टुकड़े मिले। हालांकि, इस वेबसाइट ने वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
चंद्रबाबू नायडू के आरोपों के बाद अब नया मोड़
इससे पहले, 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि वाईएसआर कांग्रेस सरकार के तहत तिरुपति मंदिर के लड्डू (प्रसादम्) में जानवरों की चर्बी वाला घी और फिश ऑयल मिलाया गया था। इसके अगले दिन, टीडीपी ने एक लैब रिपोर्ट पेश करके अपने आरोपों की पुष्टि का दावा किया।