मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में असम राइफल्स ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां सेना के जवानों ने 55.86 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर पकड़ी है साथ ही म्यांमार के दो नागरिकों को हिरासत में ले लिया है, उन पर यह मादक पदार्थ ले जाने का आरोप है।
पड़ोसी देश के तमू शहर के रहने वाले दो कथित म्यांमार तस्करों को असम राइफल्स के जवानों ने मंगलवार को भारत-म्यांमार सीमा के पास के पकड़ा। जवान जब एच मुन्नोम गांव में नियमित जांच क रहे तो उनकी गतिविधि को देखते हुए उन तस्करों को दबोच लिया।