बंगाल में साधुओं पर हमले पर श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी नाराज, बोले – ‘भगवा’ रंग देख भड़क जाती हैं मुख्यमंत्री ममता

admin
3 Min Read

श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने बंगाल में साधुओं पर हुए हमले को लेकर सीएम ममता पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को ‘भगवा’ रंग देखते ही गुस्सा आता है। इसलिए वो ऐसे हमले कराती हैं।

श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने पश्चिम बंगाल में साधुओं पर हुए हमले पर पलटवार किया है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री पर हमला बोला। आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि किसी ने ममता बनर्जी को मुमताज खान नाम दिया था। राम नवमी और अन्य धार्मिक जुलूसों पर हमले हुए हैं। जब वह ‘भगवा’ रंग देखती हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है। उन्होंने कहा यह घटनाएं बेहद निंदनीय हैं।

See also  Wired News : एलियन की तरह देखने वाले बच्चे का हुआ जन्म, निकाल रहा अजीब अजीब आवाज़, लोगों कर रहे अजीब बातें

दरअसल, पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा साधुओं की पिटाई करने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बंगाल के पुरुलिया जिले का बताया जा रहा है। दावा है कि साधु गंगासागर जा रहे थे, लेकिन पुरुलिया में गुंडों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की।

ये वीडियो हो रहा है वायरल

30 सेकेंड के वीडियो में साधुओं के एक समूह को भीड़ ने निर्वस्त्र कर पीटा। वीडियो में सड़क पर भारी भीड़ देखी जा रही है। एक शख्स संत के केश पकड़कर खींच रहा है। दूसरा लाठी से निर्वस्त्र संत की पिटाई कर रहा। इसके अलावा कुछ लोग लात भी मार रहें हैं।

See also  बीवी की प्रताड़ना, AI इंजीनियर की खुदकुशी और 24 पन्नों पर लिखी वो लाइन... छोटे भाई ने सुनाई दर्दनाक दास्तान!

भाजपा आईटी सेल ने सीएम ममता पर बोला हमला : कहा …’ममता बनर्जी को अपनी चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए

घटना के बाद है। अमित मालवीय ने इस घटना की तुलना 2020 में पालघर में हुई घटना से की। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि, ‘पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बहुत ही चौंकाने वाला घटना सामने आई है। मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं के समूह को सत्तारूढ़ टीएमसी से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा।’
‘ममता बनर्जी को अपनी चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए। क्या आपके लिए इन साधुओं की कोई अहमियत नहीं है? हमें इस अत्याचार का जवाब चाहिए।’ हालांकि, इस मामले पर टीएमसी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

See also  Navratri Kanya Pujan: अष्टमी और नवमी में इस समय तक कर लें कन्या पूजन, जानें शुभ मुहूर्त

राम राज्य अब आ रहा है

आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने कहा कि भगवान राम के राजनीतिक इस्तेमाल पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि दो प्रकार की नीति है, एक राजनीति और दूसरी धर्मनीति। उन्होंने (भाजपा) भगवान राम को अपना बनाया और आज उनके पास उनका आशीर्वाद है। यह ‘राजनीति’ नहीं बल्कि ‘धर्मनीति’ है। राम राज्य अब आ रहा है।

 

See also  Wired News : एलियन की तरह देखने वाले बच्चे का हुआ जन्म, निकाल रहा अजीब अजीब आवाज़, लोगों कर रहे अजीब बातें
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement