नई दिल्ली। (विशेष संवाददाता)। महंगाई से त्रस्त आम जनता को एक और झटका लगा है। देश की प्रमुख डेयरी कंपनियां मदर डेयरी और वेरका ने आज, बुधवार से अपने दूध के दामों में फिर से बढ़ोतरी कर दी है। दोनों कंपनियों ने प्रति लीटर दूध पर ₹2 की वृद्धि की है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत ₹67 प्रति लीटर से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोंड दूध अब ₹54 के बजाय ₹56 प्रति लीटर में मिलेगा।
दूध के दाम बढ़ाने के पीछे मदर डेयरी ने गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत का हवाला दिया है। कंपनी का कहना है कि इस मौसम में उत्पादन और परिवहन की लागत बढ़ जाती है, जिसके कारण यह फैसला लेना पड़ा है। हालांकि, गर्मी का मौसम समाप्त होने के बाद दूध की कीमतें घटाई जाएंगी या नहीं, इस बारे में कंपनी ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में दूध कंपनियों द्वारा लगातार अंतराल पर दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इसके बावजूद, इन कंपनियों का घाटा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जो उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बार-बार हो रही इस मूल्य वृद्धि से आम आदमी की रसोई का बजट और बिगड़ता जा रहा है।