मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हेलीकॉप्टर में छह जवान सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर बैरसिया के डूंगरिया गांव में बने एक डैम के पास खेत में उतरा। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
गांव वालों ने बताया कि हेलीकॉप्टर काफी देर से डैम के आस-पास चक्कर लगा रहा था। इसके बाद अचानक वह खेत में उतर गया।
हेलीकॉप्टर सवार जवान फिलहाल सेना के इंजीनियर और टेक्नीशियनों का इंतजार कर रहे हैं। एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक, तकनीकी खराबी की जांच के बाद ही हेलीकॉप्टर को वापस उड़ाया जा सकेगा।
Pilot managed safe landing And Got secured all six crew members. God bless him abundantly. 🙏