पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी का निधन

प्रयागराज । बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी का रविवार सुबह करीब पांच बजे निधन हो गया। वह लगभग 89 वर्ष के थे। केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है और उन्होंने प्रयागराज पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में यूपी बीजेपी ने अपने तमाम कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

विदित हो कि 30 दिसंबर 2022 को तबीयत बिगड़ने पर पंडित त्रिपाठी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उसके बाद चार जनवरी को तबीयत में सुधार होने पर डिस्चार्ज होकर घर आ गए थे। पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी अपने पीछे पुत्र अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।

See also  E-Commerce कंपनियों पर सरकार ने कसा शिकंजा, नियम उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख तक का जुर्माना

केसरीनाथ त्रिपाठी को आज ही लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया जाना था। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी का जन्म 10 नवंबर 1934 को हुआ था। पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ही साथ पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी तीन बार यूपी विधानसभा अध्यक्ष रहे।

भारतीय जनता पार्टी के यूपी इकाई के अध्यक्ष भी रहे । वह 2014 से 2019 तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे इस बीच उन्हें बिहार मेघालय और मिजोरम राज्यों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया। झूंसी विधानसभा क्षेत्र से जनता पार्टी के सदस्य के रूप में 1977 से 80 तक विधायक रहे. इसी दौरान यूपी में संस्थागत वित्त और बिक्री कर के कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी मिली।

See also  दुश्मनों की अब खैर नहीं, परमाणु क्षमता से लैस अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

About Author

See also  Etah News : सकरौली क्षेत्र में विवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.