Advertisement

Advertisements

सावधान: AI इस्तेमाल करने वालों के लिए गूगल ले आया नए नियम, नहीं माने तो उठाना पड़ेगा नुकसान

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

Google Rules For AI Content: इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि AI का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। AI का इस्तेमाल कर किसी भी प्रकार का कंटेंट जनरेट कर लिया जाता है। AI के माध्यम से ठगी और आपराधिक काम भी धड़ल्ले से किए जा रहे हैं। इसलिए ये सब देखते हुए गूगल अब सतर्क हो गया है और AI को लेकर कुछ नए नियम लेकर आया है। बताया जाता है कि, ये नियम डेवलपर्स और एंड्रॉइड ऐप यूजर्स के लिए जल्द ही लागू कर दिए जाएंगे. इन नियमों के लागू होने से लोगों की सुरक्षा बढ़ पाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने सभी डेवलपर्स से कहा है कि वो अपने ऐप में एक ऐसा फीचर दें, जिससे यूजर्स खतरनाक AI जनरेटेड कंटेंट रिपोर्ट कर पाएं। गूगल का कहना है कि AI जनरेटेड कंटेंट के लिए फ्लैग रेज करने का ऑप्शन देना पड़ेगा। इसके लिए ऐप से निकलने की जरूरत नहीं होगी। गूगल के नए नियमों के तहत AI का इस्तेमाल करके कंटेंट जनरेट करने वाले ऐप को बैन करने और उसे रोकने का नियम है। नए नियम यह तय करेंगे कि AI जनरेटेड कंटेंट लोगों के लिए सुरक्षित है या नहीं।

See also  IDBI JAM Exam 2025: All Set for June 8th – Admit Cards Out!

बताया जाता है कि, गूगल के नए नियमों के तहत AI का इस्तेमाल करने वाले उन ऐप्स को बैन किया जाएगा, जो आपराधिक और फर्जी कंटेंट को सपोर्ट करते हैं। वहीं गूगल ने फोटो और वीडियो का एक्सेस लेने वाले ऐप्स के लिए भी नए नियम जारी किए हैं। फोन या वीडियो कॉल के दौरान ऐप को यूजर्स की परमिशन मांगनी होगी।

नए नियमों के तहत क्या होगा?

  • डेवलपर्स को अपने ऐप में एक ऐसा फीचर देना होगा, जिससे यूजर्स खतरनाक AI जनरेटेड कंटेंट रिपोर्ट कर सकें।
  • AI का इस्तेमाल करके कंटेंट जनरेट करने वाले ऐप को बैन किया जाएगा।
  • AI का इस्तेमाल करने वाले उन ऐप्स को बैन किया जाएगा, जो आपराधिक और फर्जी कंटेंट को सपोर्ट करते हैं।
  • फोटो और वीडियो का एक्सेस लेने वाले ऐप्स को यूजर्स की परमिशन मांगनी होगी।
See also  आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से नोएडा में जाम थमे गाड़ियों के पहिए

नए नियम क्यों आवश्यक हैं?

AI का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार का कंटेंट जनरेट किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल ठगी और आपराधिक कामों के लिए भी किया जा रहा है। इसलिए गूगल ने AI कंटेंट के लिए नए नियम जारी किए हैं। ये नियम लोगों की सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेंगे।

नए नियमों का क्या प्रभाव पड़ेगा?

नए नियमों से AI कंटेंट के इस्तेमाल में कमी आएगी। इससे लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी। साथ ही, AI कंटेंट का इस्तेमाल करके होने वाली ठगी और आपराधिक गतिविधियों को भी रोका जा सकेगा।

Advertisements

See also  आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से नोएडा में जाम थमे गाड़ियों के पहिए
See also  शशि थरूर: कांग्रेस में 'मिसफिट' या भाजपा में 'असहज'? केरल चुनाव से पहले सियासी अटकलें तेज!
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement